लापता व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए प्रयासरत लॉस्ट फाउण्ड पर्सन अभियान (Lost Found Person Campaign) की सफलताओं में एक और नया अध्याय (New chapter) और जुड़ गया है. संस्था ने करीब 12 बरसों पहले अपने परिवार से बिछड़े एक व्यक्ति को उसके परिजनों से मिला दिया है. संस्था के बस्सी (Bassi) स्थित 'अपना घर आश्रम' (Apna ghar ashram) में जब यह व्यक्ति 12 वर्ष बाद अपने भाई से मिला तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम (Eyes moist) हो गईं.
मानसिक रूप के कमजोर होने के कारण करीब 12 साल पहले अपने परिवार से बिछड़ गया था. इन 12 बरसों में अफजाल इधर-उधर भटकता रहा और सड़कों पर लावारिस की तरह जीवन जीता रहा. दूसरी तरफ उसका परिवार उसे तलाश करने के लिए लगातार प्रयास करता रहा, लेकिन उसे
नहीं मिल पाई. अंत में परिवार ने तो अफजाल के मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था.
मार्च, 2019 में दौसा शहर में सड़कों पर लावारिस हालत में घूम रहे अफजाल को कुछ समाजसेवियों ने बस्सी स्थित अपना घर आश्रम में भिजवा दिया. वहां इसकी देखभाल और पूरा इलाज किया गया, जिससे वह स्वस्थ हो गया. अपना घर के कर्मचारियों ने उसकी कांउसलिंग की तो उसने अपनी कहानी बताई. इस पर अपना घर ने अफजाल के परिजनों से संपर्क उन्हें उसके बारे में जानकारी दी.
रविवार को अफजाल का भाई और भतीजा अपने एक दुभाषिए मित्र (हिन्दी और बंगाली भाषा समझने वाला) के साथ अपना घर आश्रम पहुंचे. यहां अफजाल के भाई ने 12 साल बाद भाई को देखकर उसे बाहों में भर लिया. बाद में वे सभी को दुआएं देते हुए अपना घर आश्रम से अफजाल को अपने साथ लेकर गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 21, 2019, 16:01 IST