होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 630 करोड़ होगा खर्च, जानें खासियत

राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 630 करोड़ होगा खर्च, जानें खासियत

Chonp Cricket Stadium Latest News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम.

Chonp Cricket Stadium Latest News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम.

Chonp Cricket Stadium: राजस्थान (Rajasthan) के क्रिकेट फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. शनिवार को जयपुर- दिल्ली बाईपास पर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास होगा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का जयपुर में बनने वाले आरसीए  के नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीसीसीआई अध्यक्ष  सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और आरसीए अध्यक्ष  वैभव गहलोत वर्चुअल रूप से मौजूद रहेंगे. सबसे पहले चोन्प गांव में भूमि पूजन किया जाएगा. इस दौरान जिला क्रिकेट संघों के सचिव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जबकि शिलान्यास पट्टिका का वर्चुअल अनावरण समारोह सवाई मान सिंह स्टेडियम में आरसीए अकादमी में होगा.

पहले चरण में स्टेडियम निर्माण में कुल 280 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसमें स्टेडियम के साथ ही प्रैक्टिस ग्राउंड, हॉस्टल, स्पोर्ट्स क्लब और जिम भी बनाया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह राजस्थान के क्रिकेट प्लेयर्स के लिए अच्छा मौका है. प्रदेश में  प्रोफेशनल क्रिकेट का अच्छा माहौल है. दुनिया के 10 में से 7 बड़े स्टेडियम भारत में हैं और राजस्थान के का ये स्टेडियम तीसरे स्थान पर होगा. यह हमारे लिए गौरव की बात है.

जानें स्टेडियम की खासियत

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में करीब 100 एकड़ की जमीन पर बनेगा
स्टेडियम 75 हजार दर्शक क्षमता का होगा
पहले चरण में 45 हजार दर्शकों की क्षमता का कंस्ट्रक्शन होगा
पहले फेज के निर्माण में करीब 280 करोड़ रुपये की लागत आएगी
कुल 350 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम में निर्माण कार्य होगा
दूसरे फेज में 30 हजार दर्शक क्षमता का कार्य पूरा किया जाएगा
स्टेडियम के लिए BCCI RCA को 100 करोड़ रुपये का अनुदान देगा

 75000 दर्शन क्षमता वाला होगा स्टेडियम

चौंप में 75000 दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम इस क्षमता के लिहाज से मोटेरा और मेलबर्न के बाद दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा बड़ा स्टेडियम होगा. पहले चरण में 40 हजार और दूसरे चरण में 35 हजार दर्शकों क्षमता विकसित होगी. पहले फेज की निर्माण लागत 300 से 350 करोड़ आएगी. इसके लिए बीसीसीआई से 100 करोड़ मिलेंगे. 100 करोड़ का लोन लिया जाएगा. शेष राशि कार्पोरेट हाउस पेवेलियन एवं आरसीए स्वयं खर्च करेगा.

ये भी पढ़ें: Rajasthan के स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा बोले- जो तंबाकू ज्यादा पीते हैं, उन्हें नहीं होता कैंसर

अहमदाबाद में बने मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है. तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता एक लाख दर्शक है. ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. वहीं, अब जयपुर में बनने वाला यह स्टेडियम देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा. यहां 75 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें