सात प्रदेश उपाध्यक्षों को संभागों का प्रभारी बनाया गया है.
जयपुर. यूथ कांग्रेस (Youth congress) में ऑनलाइन वोटिंग से चुनकर आई प्रदेश कार्यकारिणी के नेताओं को संभाग और जिला प्रभारियों की जिम्मेदारियां (Responsibilities) दी गई है. राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी अब्राहम रॉय मणि ने प्रदेश यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी के नेताओं को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी देने के आदेश जारी किए हैं. 37 जिलों में जिला प्रभारी और सात संभागों में संभाग प्रभारी लगाए गए हैं. इनमें 10 प्रदेश महासचिवों में से सात को चार-चार जिलों का प्रभारी बनाया गया है, जबकि तीन महासचिवों को 3-3 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. 37 प्रदेश सचिवों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सात प्रदेश उपाध्यक्षों को संभागों का प्रभारी बनाया गया है.
इन्हें दी गई है संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी
प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीन फकीर को अजमेर संभाग, संजीता सिहाग को बीकानेर संभाग, राकेश मीणा को जोधपुर संभाग, सत्यवीर अलोरिया को भरतपुर संभाग, यशवीर शूरा को कोटा संभाग, रोमा जैन को जयपुर संभाग और प्रमेंद्र सिहाग को उदयपुर संभाग का प्रभार दिया गया है.
Jaipur: सरकार की यह योजना करेगी किसानों को मालामाल, 60% तक अनुदान भी मिलेगा, ऐसे उठाएं लाभ
इन महासचिवों के खाते में आये ये जिले
महासचिव- प्रभार वाले जिले
अजय कुमार- कोटा शहर, झालावाड़, बारां और राजसमंद
आशीष चौधरी- धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर दौसा
अशोक कुल्हरिया- चूरू, सीकर, बीकानेर, उदयपुर
गौरव सैनी- प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
नवीन कुमार- गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं
अरबाब खान- बूंदी, कोटा ग्रामीण, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़
बलवीर सिंह थोरी- नागौर, टोंक, अजमेर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण
तेजकरण चौधरी- अजमेर शहर, जालोर, सिरोही
सुमन बानो- बाड़मेर, जैसलमेर, पाली और जोधपुर शहर
जगमोहन मीणा- जयपुर शहर-ग्रामीण, अलवर और भरतपुर
Rajasthan: धार्मिक स्थल खोलने को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा ऐलान, 1 जुलाई से लागू होगा नया आदेश
37 प्रदेश सचिवों को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी
सचिव- प्रभार वाला जिला
राहुल खान- प्रदेश संयोजक, सोशल मीडिया,
भूपेन्द्र सिंह- प्रतापगढ़
अरूण व्यास- टोंक
अमरलाल जादम- कोटा ग्रामीण
मैकश खान- चित्तौड़गढ़
इमाम नकवी- सवाई माधोपुर
सबिर अहमद- जोधपुर ग्रामीण
यश मालवीय- बूंदी
रामराज यादव- बारां
सुनील डूडी- झुन्झुनू
पूजा भार्गव- अलवर
वीर प्रकाश- चूरू
राहुफ रजा- उदयपुर
रामनिवास गोदारा- बीकानेर जिला
गजनफर अली- अजमेर सिटी
कृपाल मीणा- धौलपुर
हीरालाल गुर्जर- भीलवाड़ा
बंशीलाल देवड़ा- सिरोही
देवेन्द्र बिस्सा- जैसलमेर
श्रीकान्त श्रीवास्तव- डूंगरपुर
हरिमोहन गुर्जर- करौली
महबूब खान- हनुमानगढ़
योगेश कच्छावा- बाड़मेर
नीतेश यादव- राजसमन्द
गणेश घोघरा- बांसवाड़ा
जितेन्द्र कस्वां- नागौर
साउन खान- भरतपुर
डिम्पल सिंघल- पाली
उदयसिंह गुर्जर- जयपुर ग्रामीण
रामदत्त मीणा- कोटा शहर
राजेश गुर्जर- जोधपुर शहर
राजेश रलिया- अजमेर ग्रामीण
हरप्रीत सिंह- श्रीगंगानगर
रामरतन मीणा- दौसा
निशांत- सीकर
हरपाल सिंह- झालावाड़
मानसिंह राठौड़ जयपुर शहर
चेतन मेघवाल जालोर
.
Tags: Congress, Jaipur news, Politics, Rajasthan News Update