Shrikant Vyas
जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे जैसलमेर इलाके में इन दिनों तेज गर्मी का दौर है. लेकिन पर बॉर्डर की सुरक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा के जवानों को इस तपती धूप से कोई परेशानी नहीं हो रही है. दरअसल, इस इलाके में बीएसएफ ने एक नया प्रयोग किया है. चौकसी कर रहे जवानों के लिए सोलर कूलर लगाए गए हैं जो सूरज की तपिश को ठंडी हवा में बदल देता है. मिली जानकारी के मुताबिक एक्सपेरिमेंट के तौर पर बीएसएफ के ऑब्जर्वेशन टावर में 3 सोलर कूलर लगाए गए हैं. माना जा रहा है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो बॉर्डर पर बनी चौकियों में लगे वॉच टावर पर ये सोलर कूलर लगाएंगे. यह कूलर 50 डिग्री से भी ज्यादा तापमान में जवानों को ठंडी हवा दे सकेगा.
मालूम हो कि इन वॉच टावर से जवान सरहद की निगरानी करते है. यह काम काफी जोखिम भरा होता है. बीएसएफ ने जवानों को तपती और भीषण गर्मी से बचाने का सोलर कूलर लगाने की योजना बनाई है. इससे बिजली पर निभरता कम हो जाएगी. यह कूलर सूरज की तपिश से काम करेंगे.
बीएसएफ ने प्रयोग के तौर पर लगाया सोलर कूलर
बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक वॉच टावर पर प्रयोग के तौर पर सूलर कूलर लगाया गया है. इसके लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले तीन सोलर कूलर मंगाए गए हैं. इनमें सोलर प्लेट लगाए गए हैं. इस वक्त जैसलमेर इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है.तापमान 50 डिग्री के करीब है. इस वजह से बॉर्डर की चौकसी कर रहे जवानों को गर्मी से राहत देने के लिए कई तरह के प्रयोग और प्रयास किए जा रहे हैं. बीएसएफ का कहना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो सोलर कूलर और बाकि वॉच टावर पर भी लगाया जाएगा. यह कूलर दिनभर जवानों को ठंडी हवा देते हैं. शाम होते ही सूरज ढलने के बाद ये बंद हो जाते हैं.
बीएसएफ का कहना है कि सोलर कूलर की मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर प्रयोग सफल रहा तो इसे दूसरे वॉच टावर पर भी लगाए जाएंगे. दरअसल गर्मी के मौसम में जवानों को सरहद की निगरानी करने में काफी परेशानी होती है. तपती धूप में जवान काफी परेशान हो जाते हैं. जवानों को राहत देने के लिए बीएसएफ ने यह प्रयोग किया है. सोलर कूलर से बिजली की बचत भी होगी और जवानों को सरहद की निगरानी करने में मदद भी मिलेगी. यह सोलर कूलर दिन भर जवानों को ठंडी हवा देता है और शाम होती ही यह बंद हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSF, Jaisalmer news, Rajasthan news