श्रीकांत व्यास.
जयपुर/जैसलमेर. राजस्थान सरकार ने सोमवार को राज्य के पुलिस एवं प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए 26 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.
बयान के मुताबिक, फेरबदल की कवायद के तहत तीन पुलिस महानिरीक्षक, छह जिला कलेक्टर और तीन जिला पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. वहीं, चार आईएएस अधिकारियों को अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बयान के अनुसार, राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक वीणा प्रधान को विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है, जबकि गृह सचिव कैलाश चंद मीणा को जोधपुर का संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक, जयपुर, धौलपुर, बूंदी, अलवर, डूंगरपुर और जैसलमेर के जिला कलेक्टर बदले गए हैं. जैसलमेर की तीसरी महिला जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह के स्थान पर संयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर) के पद पर कार्यरत टीना डाबी को जैसलमेर में पदस्थापित किया गया है. 2015 के बैच की टॉपर टीना डाबी को कलेक्टर के तौर पर पहली बार पदस्थापना मिली है. डॉ. प्रतिभा सिंह का कलेक्टर के तौर पर कार्यकाल करीब साढ़े पांच माह का रहा. जैसलमेर में कार्यरत एक और आइएएस अधिकारी जिला परिषद की सीइओ डॉ. टी. शुभमंगला को भी बदल दिया गया है. उन्हें सिरोही जिला परिषद में इसी पद पर भेजा गया है.
टीना डाबी होंगी जैसलमेर की 65वीं कलेक्टर
साल 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली टीना जैसलमेर की 65वीं कलेक्टर होंगी. टीना हाल ही में अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं. साल 2015 यूपीएससी में दूसरे स्थान पर रहे कश्मीरी मूल के अतहर आमिर से टीना ने 2018 में शादी की थी. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. यह शादी 2 साल में ही टूट गई. इसके बाद टीना की राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे से मुलाकात हुई.
दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार हुआ. हाल ही में टीना ने प्रदीप के साथ 7 फेरे लेकर उन्हें अपना जीवनसाथी चुना है. प्रदीप गवांडे को सोमवार को जारी सूची में प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खनिज निगम के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. मध्यप्रदेश के भोपाल में 9 नवम्बर, 1993 को जन्मीं टीना अब जैसलमेर जिला कलेक्टर के पद की जिम्मेदारी संभालेंगी.
(इनपुट- भाषा से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news