एक साथ साफा बांधेंगे और रिकॉर्ड बनाएंगे. साफा बांधो प्रतियोगिता को यादगार बनाया जाएगा. महोत्सव के तहत
का आयोजन भी होगा. महोत्सव 17 से 19 फरवरी तक मनाया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.
के अनुसार मरू महोत्सव में तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड के साथ ही प्रतिष्ठित कलाकारों को बुलाया जाएगा. इसके साथ ही लाणेला में घुड़दौड़ और सम में कैमल रेस का आयोजन होगा. महोत्सव के कार्यक्रमों को नयापन देने पर जोर दिया जा रहा है. हैरिटेज वॉक में प्रतिभागी जैसलमेर की पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होंगे. हैरिटेज वॉक सोनार दुर्ग से शुरू होगी और पटवा हवेली होते हुए गड़सीसर तक पहुंचेगी. वहां दीपदान का कार्यक्रम होगा.
जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि साफा बांधा प्रतियोगिता को वृहद् स्तर पर कराने और इसे यादगार बनाने की कोशिश है. महोत्सव के तहत आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी नया लुक दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 22, 2019, 20:13 IST