होम /न्यूज /राजस्थान /कर्नल सोनाराम ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- समय बताएगा खेमा कौनसा होगा बीजेपी या कांग्रेस

कर्नल सोनाराम ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- समय बताएगा खेमा कौनसा होगा बीजेपी या कांग्रेस

Jaisalmer News: आलाकमान राजे को नजरअंदाज नहीं करेगा-सोनाराम

Jaisalmer News: आलाकमान राजे को नजरअंदाज नहीं करेगा-सोनाराम

Jaisalmer News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में एक वर्ष का समय बचा है और सभी पार्टियां व नेता चुनावी मोड में आ गए है. इ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट काटने को लेकर नाराज भी नजर आए
सियासी भूचाल पर कर्नल सोनाराम का तंज, जिम्मेदार ही कर रहे गद्दार जैसे अपशब्दों का प्रयोग

श्रीकांत व्यास.

जैसलमेर. चार बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके कर्नल सोनाराम चौधरी (Col Sonaram Chaudhary) ने चुनाव लड़ने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कर्नल का बयान भाजपा (BJP) को सीधी धमकी है या फिर अब वे कांग्रेस से नाराज रहे पायलट (Sachin Pilot) के साथ कदमताल करने की तैयारी में हैं. राजस्थान के इस बेबाक और दिग्गज जाट नेता के बारे में माना जाता है कि वो सियासी हवा को जितनी तेजी से भांपते हैं, उतनी ही तेजी से फैसला भी लेते हैं.

पूर्व सांसद व जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी ने राजस्थान के सियासी भूचाल पर तंज कसते हुए कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि पार्टी न बीजेपी खराब है न कांग्रेस है. उसका कौन नेतृत्व व संचालन कौन करता है, यह अहम बात है. मुझे अफसोस है कि कांग्रेस पार्टी में जिस तरह से तू-तू, मैं-मैं हो रही है, जिस तरह से अपशब्द बोले जा रहे हैं, निकम्मा और गद्दार जैसे अपशब्द वह लोग बोल रहे हैं जो जिम्मेदार पद पर रहे हैं और वर्तमान में भी हैं.

राजस्थान: सोते हुए परिवार को भून डाला गोलियों से, 3 सगे भाइयों की मौके पर मौत, हाहाकार मचा

जब पुलिया को क्रॉस करेंगे तो देखेंगे

जब उनसे सवाल किया गया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं अभी बीजेपी में हूं तो बीजेपी की बात करूंगा. अभी मैं नड्डा से मिला हूं. भाजपा ने मेरी टिकट काट दी. जब पुलिया आएगा तो क्रॉस करेंगे और देखेंगे कि किस तरह उसे क्रॉस किया जाए. जैसे आज मैं ठोक कर कहता हूं कि मेरी व्यक्तिगत पहचान है और मैं जब भाजपा में आया तो कांग्रेस के 70 प्रतिशत लोग साथ आए थे.

आलाकमान राजे को नजरअंदाज नहीं करेगा

वहीं कर्नल चौधरी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अपनी पहचान है और आप किसी को नजरअंदाज नहीं कर सकते. मेरे ख्याल में बीजेपी आलाकमान वसुंधरा राजे को नजरअंदाज नहीं करेंगे और जो उनकी ताकत है उस हिसाब से उन्हें पद या आश्वाशन देंगे. क्योंकि छोटा-मोटा मनमुटाव हर पार्टी में होता है, लेकिन कांग्रेस में तो यह खुले में आ गया है.

घर वापसी पर बोले- मैं मूलत: कांग्रेसी

कर्नल सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस में घर वापसी के सवाल पर इशारा करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक बातें होती हैं, जो सबके सामने नहीं की जा सकती हैं, लेकिन मैं मूलत: कांग्रेस का हूं. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि 2014 में कुल 98 एमपी व पूर्व एमपी कांग्रेस से बीजेपी गए थे. मै भी 98 में शामिल था. जब किसी पार्टी की स्थिति खराब होती है तो वह भी विचार करती है. कांग्रेस भी अपने सही लोगों को वापस लाने का प्रयास तो कर ही रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मेरे साथ गलत हुआ, जिसके चलते कांग्रेस की दुर्गति हुई.

Tags: Assembly election, BJP, Congress, Jaisalmer news, Rajasthan news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें