होम /न्यूज /राजस्थान /Job Alert : टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कोर्पोरेशन में निकली भर्ती, जानिए योग्यता

Job Alert : टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कोर्पोरेशन में निकली भर्ती, जानिए योग्यता

इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है 

इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है 

टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) की तरफ से एक्सक्यूटिव ट्रेनी ( ह्यूमन रिसोर्स) और एक्सक्यूटिव ट्रेनी ( जनसम्पर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – प्रतापा राम
जैसलमेर.
 टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) की तरफ से एक्सक्यूटिव ट्रेनी ( ह्यूमन रिसोर्स) और एक्सक्यूटिव ट्रेनी ( जनसम्पर्क) के लिए 17 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स THDC की आधिकारिक वेबसाइट www.thdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. THDC इस भर्ती के लिए 17 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती करेगा. वे उम्मीदवार जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है.

रिक्तियों का ब्यौरा –
एक्सक्यूटिव ट्रेनी ( ह्यूमन रिसोर्स ) – 15
एक्सक्यूटिव ट्रेनी ( जनसम्पर्क) -2

आवेदन योग्यता –
दोनों भर्तियों के लिए 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ट्रेड से सम्बंधित अध्ययन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा
सभी वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है!

चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों को सम्बंधित विषय में यूजीसी नेट (2020-2021 Merged Cycle) पास होना चाहिए, अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर चयन किया जाएगा. इसलिए इस भर्ती के लिए आवेदक के पास यूजीसी नेट का स्कोर होना जरूरी है, अंतिम चयन के लिए अंको का भार यूजीसी नेट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा जिसका अनुपात 70:30 रहेगा.

आवेदन शुल्क –
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है और शेष केटेगरी के लिए निःशुल्क है

अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए उपर दी गई साइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें