होम /न्यूज /राजस्थान /शराब का लाइसेंस खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से चला रहा था ठेका, जानिए क्या हुआ जब पड़ी रेड

शराब का लाइसेंस खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से चला रहा था ठेका, जानिए क्या हुआ जब पड़ी रेड

40 हजार की अवैध शराब बरामद

40 हजार की अवैध शराब बरामद

Jaisalmer News: आबकारी की टीम ने शराब की दुकान से करीब 23 कार्टन बीयर बरामद की.आबकारी टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत मामल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: श्रीकांत व्यास

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर के आबकारी विभाग थाना टीम ने लाइसेंस खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की. आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि जिले के रायमला गांव में लाइसेंस खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर ललित कुमार अपनी टीम के साथ रायमला पहुंचे और अवैध रूप से शराब की ब्रिकी कर रही दुकान पर दबिश दी. दबिश के दौरान शराब बेच रहा युवक दुकान छोड़कर फरार हो गया. कार्रवाई के दौरान शराब की दुकान से लगभग 23 कार्टन बीयर बरामद कर दुकान को सीज किया गया है.

बरामद की गई शराब की कीमत करीब 40 हजार रुपए आंकी गई है. जानकारी के अनुसार आबकारी की टीम ने रायमला गांव में कार्रवाई करते हुए एक लाइसेंस खत्म शराब की दुकान पर दबिश दी. आबकारी की टीम ने शराब की दुकान से करीब 23 कार्टन बीयर बरामद की.आबकारी टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आबकारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक शराब के पिछले ठेके खत्म हो गए हैऔर 1 अप्रैल से नए एग्रीमेंट के साथ शराब की दुकानें शुरू हुई.

उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि रायमला गांव में शराब की दुकान का लाइसेंस खत्म होने के बाद भी शराब दुकानदार द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश चन्द्र रैगर के निर्देशन में आबकारी इंस्पेक्टर ललित कुमार अपनी टीम के साथ रायमला गांव पहुंचे. गांव में प्रेम सिंह नामक शराब की दुकान के मालिक के यहां शराब बेची जा रही थी. मौके पर आबकारी की टीम को देखकर आरोपी प्रेम सिंह फरार हो गया. आबकारी की टीम ने दुकान से माल जब्त कर उसको सीज कर दिया.

Tags: Jaisalmer news, Liquor business, Liquor Mafia, Wine shop

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें