जैसलमेर के पोकरण इलाके में खेत में गिरी भारतीय सेना की मिसाइल का मलबा.
सांवलदान रतनू.
जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में शुक्रवार को सेना की चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान दो मिसाइलें (Missiles) मिस फायर होकर के पोकरण इलाके में दो अलग-अलग खेतों में आ गिरी. मिसाइलें गिरने से वहां हड़कंप मच गया. सूचना पर बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सेना के अधिकारियों को सूचना दी गई. उन्होंने वहां मौका मुआयना किया. उसके बाद जहां मिसाइलों का मलबा गिरा उस इलाके को घेरकर सेना के अधिकारियों ने उसकी पूरी जांच की. बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार को पोकरण के नाचना थाना इलाके में दोपहर बाद हुई. वहां अजासर व सत्याया- ताड़ाना गांव की सरहद पर अचानक तेज धमाके के साथ दो मिसाइलें आकर अलग-अलग खेतों में गिरी. धमाके की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस पर पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत समेत नाचना थानाधिकारी अजीतसिंह चंपावत पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया. थानाधिकारी अजीत सिंह चंपावत ने बताया कि चांधण फील्ड फायरिंग रेंज से शुक्रवार को अभ्यास के दौरान सेना की दो मिसाइलें अजासर और सत्याया की सरहद में आ गिरी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने हमें दी. उसके बाद हमने सेना को दी. सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे को कब्जे में ले लिया है.
ये मिसाइल दुश्मनों पर हवा में वार करती है
पोकरण पुलिस उपाधीक्षक कैलाश बिश्नोई की सूचना पर सेना के अधिकारी दोनों घटनास्थल पहुंच मलबे की जगह को घेरकर जांच शुरू की. देर रात तक सेना के अधिकारी जहां मिसाइलें गिरी उन जगहों की बारिकी से जांच करने में जुटे रहे. बाद में मिसाइलों के मलबे को अपने कब्जे में लिया. दोनों मिसाइलें सेना की थी. सूत्रों के मुताबिक ये चांधण फील्ड फायरिंग रेंज से अभ्यास के दौरान मिस फायर हुई बताई जा रही है. मिस फायर होने के बाद ये खेत और गांव के पास जमीन पर जा गिरी. जानकारी के अनुसार ये मिसाइल दुश्मनों पर हवा में वार करती है. इन मिसाइलों से जमीन पर कोई नुकसान नहीं होता है.
पोकरण में ही भारत ने परमाणु बम का परीक्षण किया था
उल्लेखनीय है कि भारत-पाक सीमा पर स्थित जैसलमेर सेना का अहम बेस कैम्प है. जैसलमेर की चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के नियमित अभ्यास के अलावा कई अत्याधुनिक हथियारों का परीक्षण भी किया जाता है. पोकरण में ही भारत ने परमाणु बम का परीक्षण किया था. पोकरण को परमाणु सिटी के नाम भी जाना जाता है. चांधण फील्ड फायरिंग रेंज से कई बार सेना के अभ्यास के दौरान इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं. बहरहाल सेना के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.
.
Tags: Army, Indian army, Jaisalmer news, Rajasthan news