राजस्थान में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय पर बढ़ते तनाव के बाद बुधवार को जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान के जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु क्षेत्र में घुसने और भारतीय वायुसेना के उसे खदेड़ के बाद एहतियात के तौर पर जैसलमेर एयरपोर्ट पर भी सभी नागरिक उड़ानों को बंद कर दिया गया है. जैसलमेर के साथ ही चंडीगढ़, देहरादून, अमृतसर, जम्मू, लेह, श्रीनगर आदि एयरपोर्ट भी नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिए गए हैं.
जैसलमेर एयरपोर्ट निदेशक राजीव पुनेठा के अनुसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस एक्शन के बाद अहमदाबाद और जयपुर से आने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई. साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढाई दी गई है.
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण माहाैल को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. जैसलमेर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट के जरिए विमान सेवाओं का संचालन होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 27, 2019, 15:38 IST