होम /न्यूज /राजस्थान /गोल्डन सिटी जैसलमेर फिर सीधे जुड़ी मायानगरी मुंबई से, स्पाइस जेट ने शुरू की 4 महानगरों से फ्लाइट

गोल्डन सिटी जैसलमेर फिर सीधे जुड़ी मायानगरी मुंबई से, स्पाइस जेट ने शुरू की 4 महानगरों से फ्लाइट

स्वर्णनगरी जैसलमेर में इस साल बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद की जा रही है.

स्वर्णनगरी जैसलमेर में इस साल बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद की जा रही है.

Flight started from Jaisalmer to Mumbai, Delhi, Jaipur and Ahmedabad: पर्यटन सीजन शुरू होते ही विमान कंपनी स्पाइस जेट न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

विमान कंपनी स्पाइस जेट ने शुरू की सर्विस
पर्यटन कारोबारी इस बार तगड़ी कमाई की आस लगाए बैठे हैं
पर्यटकों के स्वागत के लिए पर्यटन कारोबारियों ने खास इंतजाम किए हैं.

श्रीकांत व्यास.

जैसलमेर. पर्यटन सीजन शुरू होते ही विश्वप्रसिद्ध स्वर्णनगरी जैसलमेर (World famous golden city Jaisalmer) अब एक बार फिर से मायानगरी मुंबई से जुड़ गई है. स्पाइस जेट ने जैसलमेर से मुंबई के साथ साथ दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद (Mumbai, Delhi, Jaipur and Ahmedabad) के लिए रविवार से फ्लाइट्स शुरू कर दी है. गोल्डन सिटी के नाम से दुनियाभर में मशहूर बेस्ट ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन जैसलमेर में ऑफ सीजन के साथ ही बंद हो हुई हवाई सेवाओं के लिए एयरलाइंस ने अब आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए कमर कस ली है. जैसलमेर के एयरपोर्ट पर अब स्पाइस जेट की हवाई सेवाएं उपलब्ध हो गई हैं.

जैसलमेर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर अनुभव जैन ने पर्यटन सीजन को देखते हुए स्पाइस जेट ने जैसलमेर से देश की राजधानी दिल्ली, प्रदेश की राजधानी जयपुर और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ अहमदाबाद से फ्लाइट शुरू कर दी है. जैसलमेर में हर साल पर्यटन सीजन का आगाज होते ही एयरलाइंस की ओर से शेड्यूल जारी कर हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाती हैं. इससे देश और विदेश से जैसलमेर आने वाले सैलानियों को हवाई सेवा की सुविधा मिल जाती है.

सीजन शुरू होते ही फ्लाइट किराये की दरें आसमान पर चढ़ीं
विमान कंपनी स्पाइस जेट की ओर से विंटर शेड्यूल जारी करने के बाद हवाई सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है. रविवार को सुबह पहली फ्लाइट अहमदाबाद से जैसलमेर पहुंची. फ्लाइट सेवा चालू होने से अब स्वर्णनगरी में सैलानियों की आवक में तेज होगी. स्पाइस जेट की वेबसाइट पर हवाई यात्रा की बुकिंग शुरू हो गई है. पर्यटन सीजन होने के कारण अभी से फ्लाइट किराये की दरें आसमान पर चढ़ गई हैं.

बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद की जा रही है
इससे इस साल गोल्डन सिटी के भ्रमण पर आने वाले सैलानियों की बड़ी आवक का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब एक साथ चार शहरों से हवाई सेवाओं से जुड़ने के कराण सैलानियों की स्वर्णनगरी में बड़ी संख्या में आने की उम्मीद की जा रही है. दो साल के कोराना काल का कोहरा छंटने के बाद अब पर्यटकों के साथ ही पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों की बांछे खिली हुई हैं. पर्यटन कारोबारी इस बार तगड़ी कमाई की आस लगाए बैठे हैं. देसी विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए पर्यटन कारोबारियों ने खास इंतजाम किए हैं.

Tags: Flight schedule, Jaisalmer news, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें