होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान में जिलों की रार: मशालें लेकर सड़कों पर उतरे लोग, आरपार की लड़ाई का ऐलान, पुलिस परेशान

राजस्थान में जिलों की रार: मशालें लेकर सड़कों पर उतरे लोग, आरपार की लड़ाई का ऐलान, पुलिस परेशान

जालोर के भीनमाल में मशाल जुलूस निकालते आक्रोशित लोग.

जालोर के भीनमाल में मशाल जुलूस निकालते आक्रोशित लोग.

Battle of Districts in Rajasthan: राजस्थान में नए जिलों की मांग को लेकर मच रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. भीनमा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भीनमाल को जिला बनाने की मांग हुई तेज
सुजानगढ़ और सूरतगढ़ में भी हो रहे धरने प्रदर्शन
नए जिले बनाने की मांग को लेकर राजस्थान में किए जा रहे हाईवे जाम

जालोर. राजस्थान में 19 नए जिलों (Districts) की घोषणा के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बरसों पुरानी मांग के बावजूद जालोर के भीनमाल (Bhinmal) को जिला नहीं बनाने से स्थानीय लोग और जनप्रतनिधि आक्रोशित हो रहे हैं. इससे नाराज लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में भीनमाल के वाशिंदों ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर के शहर के अलग-अलग रास्तों से मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश प्रकट किया. वहीं चूरू के सुजानगढ़, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ और टोंक के मालपुरा में भी विरोध की बयार बह रही है.

भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने सोमवार रात को विरोध प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने साफ तौर से अल्टीमेटम दिया कि जब तक भीनमाल को जिला नहीं बनाया जाएगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चक्का जाम की रणनीति बनाई जा रही है. सरकार ने उनकी बातों को गंभीरता से ले नहीं तो चक्का जाम किया जाएगा.

राजस्थान में गदर: जिलों की मांग को लेकर जबर्दस्त जंग, कस्बे बंद और लोग सड़कों पर, देखें हालात

मशाल जुलूस का विभिन्न जगह पर स्वागत किया गया
भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर विशाल मशाल जुलूस गायत्री मंदिर से निकाला गया. इसमें शहर के गणमान्य नागरिक, युवा और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मशाल जुलूस गायत्री मंदिर से रवाना होकर खारी रोड, माग चौक, महावीर सर्किल हुए एलएमबी पहुंचा. इस दौरान सभी लोगों ने अपने हाथ में मशालें ले रखी थी. ये भीनमाल को जिला बनाओ के नारे लगा रहे थे. मशाल जुलूस का विभिन्न जगह पर स्वागत किया गया.

राजस्थान: तेज हुआ जिलों का संग्राम, 5वें दिन भी हाईवे जाम, तस्वीरों में देखें आर पार की लड़ाई 

राजस्थान में 19 नए जिले घोषित किए गए हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की थी. उसके बाद राजस्थान में बवाल मच गया. सीएम की ओर से जो 19 नए जिले घोषित किए गए हैं उनमें से कई ऐसे कस्बे शामिल नहीं हैं जिनको जिला बनाने की मांग बरसों से उठ रही थी. इनमें जालोर के भीनमाल समेत चूरू का सुजानगढ़, श्रीगंगानगर का सूरतगढ़ और जयपुर का फुलेरा शामिल है. इन कस्बों को जिला नहीं बनाए जाने के कारण लोग आक्रोशित हैं.

गहलोत ने बदला राजस्थान का नक्शा: 19 नए जिले और 3 संभाग बनाए, जयपुर और जोधपुर के किए टुकड़े, BJP बिफरी 

लोगों ने आर पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा कर रखी है
इसके चलते कई जिलों में हाईवे जाम किए जा रहे हैं. धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. डेलीगेशन जयपुर आकर सीएम से मुलाकात कर अपनी मांगें रख रहे हैं. वहीं कई जगह स्थानीय लोगों ने आर पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा कर रखी है. आए दिन होने वाले रास्ते जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बहरहाल लोगों के धरने प्रदर्शन जारी है.

Tags: Ashok Gehlot Government, Churu news, Jaipur news, Rajasthan news, Sri ganganagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें