राजस्थान के जालोर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शादी के अगले दिन दुल्हन के परिजनों ने विदाई नहीं की तो दूल्हा नाराज गया. दुल्हन की विदाई एक दिन बाद करने की बात सुन दूल्हा भड़क गया और उसने लड़की के पिता यानी अपने ससुर की हत्या कर दी. वहीं, बीच बचाव करने आए दुल्हन की मां और भाई भी इस हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी दूल्हे सहित 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, रामदेव कॉलोनी निवासी पपीया ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बताया कि उसकी बहन गीता की शादी रणछोड़ नगर निवासी अशोक उर्फ असीया पुत्र पकाराम भील के साथ तय हुई थी. सोमवार को बारात आई और मंगलवार को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई. इसके बाद दूल्हा पक्ष ने बुधवार को विदाई देने की बात कही, तो दुल्हन पक्ष ने इसके लिए गुरुवार का दिन तय किया. इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
बुधवार सुबह दूल्हा बिना दुल्हन के लौट गया, लेकिन रात करीब 10 बजे उसने परिजनों के साथ आकर दुल्हन पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. इसमें दुल्हन के पिता दुदाराम, मां ढेली व भाई पांचाराम घायल हो गए. इलाज के दौरान दुदाराम की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, दुल्हन गीता के परिजन थाना क्षेत्र के मौक गांव में रहते है. उनका मकान रणछोड़ नगर में भी बना हुआ है. मौक गांव में भील समाज के किसी व्यक्ति की मृत्यु होने से शोक था. इस पर गीता की शादी के लिए वे रणछोड़ नगर स्थित अपने मकान में शादी करने आए थे. विवाद के बाद मारपीट की घटना इसी घर में हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 28, 2019, 15:05 IST