फिलहाल, महिला के परिजन और ससुराल पक्ष की ओर से किसी भी प्रकार से रिपोर्ट नहीं देने की वजह से अब पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है कि आखिर महिला पटवारी कौन है, जिसकी वजह से मासूम बेटी के साथ मां ने आत्महत्या कर ली।.
पुलिस ने बताया कि बलवना, सांचौर निवासी प्रकाश देवी ने अपनी ढाई साल की बेटी आर्या के साथ टांके में कूदकर सुसाइड किया है. घटना मंगलवार शाम 4 बजे के बाद की है. उसका पति अशोक कुमार सांचौर में पटवारी के पद पर कार्यरत है. दो दिन पहले रिश्तेदार की शादी में शामिल होने प्रकाश देवी सांचौर से बलवाना सास-ससुर के पास आई थी. मंगलवार दोपहर परिजन किसी काम से बाहर गए थे. प्रकाश देवी और उसकी बेटी आर्या घर पर अकेली थीं. शाम करीब 4 बजे प्रकाश देवी ने फैमिली वॉट्सएप ग्रुप पर वॉयस मैसेज डाला. इसके बाद बेटी को गोद में लेकर घर के बाहर बने पानी भरे टांके में कूद गई.
प्रकाश देवी ने जैसे ही वॉयस मैसेज वॉट्सऐप ग्रुप पर डाला, उससे जुड़े मेंबर्स के होश उड़ गए. 19 सेकेंड का यह ऑडियो सास-ससुर ने भी सुना. फौरन दोनों घर की ओर दौड़े. शाम करीब साढ़े चार बजे घर पहुंचे तो प्रकाश देवी और आर्या कहीं नहीं दिखे. काफी देर ढूंढने के बाद शाम करीब 6 बजे टांके में शव तैरता मिला. पुलिस जांच में जुटी है. उसका 4 साल का एक और बेटा है, जो ननिहाल में ही रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 15, 2021, 17:37 IST