हो गए. घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर किया गया है. अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बस पलटने के बाद
पर चारा गांव के पास हुआ. उस समय बड़गांव से भीनमाल आ रही एक निजी बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में बस में सवार 35 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के ग्रामीण भी वहां जमा हो गए. बाद में पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर घायलों को बस से निकाला और नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया.
9 घायलों को भीनमाल के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां से तीन की गंभीर हालत को देखते उन्हें रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य घायलों को रानीवाड़ा व जसवंतपुरा पहुंचाया गया. अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 20, 2018, 14:41 IST