कहते हैं इश्क का रंग जब चढ़ता है तो ना कानून आड़े आता है और ना ही कायदे. प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए चांद तारे तक तोड़कर लाने तक के वादे कर लेता हैं. ऐसे ही इश्क का रंग आजकल जालोर जिले के जसवंतपुरा थाने में तैनात एक थानेदार पर भी चढ़ा हुआ. प्यार में पींगे मार रहे इन थानेदार साहब को इश्क का भूत ऐसा चढ़ा कि उन्हें ना तो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का ख्याल रहा और ना ही प्रदेश सरकार के नियम कायदों की सुध रही. सारे नियम कायदों को साइडलाइन करते हुए इन दबंग थानेदार साहब ने अपनी प्रेमिका के घर पर मकान बनाने के लिए प्रतिबंधित बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली भिजवा दिए. वो भी रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में.
ये सब हम अपनी मनमर्जी से नहीं कह रहे. यह सारा वाकया थानेदार और उनकी
के बीच हुई बातचीत के एक वायरल ऑडियो ने जगजाहिर कर दिया है. जिस थानेदार को इश्क हुआ है उनकी उम्र 55 के आसपास हैं. लेकिन उनके दिल की उमंगे हैं कि अभी भी एक युवा आशिक की तरह हिलोरे मार रही हैं. तभी तो थानेदार जी की बीवी जब बाजार में सामान खरीदने गई तो थानेदार ने अपनी प्रेमिका (विवाहित महिला) को फोन करके 5 मिनट के लिए ही सही घर आने का न्यौता दे डाला. यह थानेदार हैं जसवंतपुरा एसएचओ साबिर मोहम्मद.
उसके बाद जब ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसकी खबरें चैनल्स पर चलने लगी तो थानेदार साहब के इश्क का भूत उतर गया. मामला संंज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने थानेदार साबिर मोहम्मद को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि ऑडियो सामने आया है. इसी के आधार पर जसवंतपुरा थानाप्रभारी को निलंबित किया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे मजे ले लेकर सुन रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 09, 2020, 17:15 IST