पुलिस ने कुएं का पानी खाली करवा कर कुएं में पड़ी कार व शव को बाहर निकाला.
झालावाड़. मध्यप्रदेश के जीरापुर (Jirapur) लौटने के दौरान पिछले एक महीने से लापता कार चालक (Missing car driver) का शव झालावाड़ (Jhalawar) जिले के बकानी थाना इलाके में एक कुएं में कार के अंदर (Car in well with dead body) पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बकानी थाना पुलिस ने कुएं का पानी खाली करवा कर कुएं में पड़ी कार व शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव की पहचान कर उसका पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जा कराई थी
इस बारे में बकानी थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के जीरापुर इलाके के पोलाखेड़ा गांव निवासी राजू सुथार झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में प्रसूता को छोड़कर कार से वापस लौट रहा था. इस दौरान उसने रास्ते में शराब पी ली. उन्होंने कहा कि बीच रास्ते में कार चालक की अपने मालिक से भी बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चल रहा था. कार चालक के लापता होने के दो दिन बाद उसके परिजनों ने झालावाड़ के कोतवाली पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhalawar news, Police, Rajasthan news