होम /न्यूज /राजस्थान /टीचर की पिटाई: स्कूल के छात्रों ने ही लाठियों से जमकर पीटा, फिर कलेक्टर से की शिकायत, जानें वजह

टीचर की पिटाई: स्कूल के छात्रों ने ही लाठियों से जमकर पीटा, फिर कलेक्टर से की शिकायत, जानें वजह

पीड़ित टीचर का कहना है कि उसने बाहर घूम रहे छात्रों को डांट दिया था इससे वे नाराज हो गए.

पीड़ित टीचर का कहना है कि उसने बाहर घूम रहे छात्रों को डांट दिया था इससे वे नाराज हो गए.

Jhalawar News: झालावाड़ के घाटोल कस्बे में दो छात्रों ने मिलकर अपने टीचर को लाठियों से पीट डाला. टीचर की खता केवल इतनी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

झालावाड़ के घाटोल के स्कूल की घटना
टीचर का आरोप जातिसूचक गालियां निकाली
टीचर ने आरोपी छात्रों के खिलाफ दर्ज कराया केस

झालावाड़. आपने अक्सर टीचर (Teacher) द्वारा स्टूडेंट की पिटाई करने के बारे में सुना होगा. लेकिन राजस्थान के झालावाड़ में 2 छात्रों (Students) ने मिलकर एक टीचर की पिटाई कर डाली. टीचर का आरोप है कि छात्रों ने उसे लाठियों से पीटा. उसकी बाइक तोड़ दी. टीचर की ने किसी बात को लेकर एक छात्रों को टोक दिया था. इससे दोनों छात्र गुस्सा गए. उसका बदला लेने के लिए छात्रों ने टीचर को पीट डाला. पीड़ित टीचर ने दो आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. यह मामला घाटोली थाना इलाके से जुड़ा हुआ है.

पुलिस ने बताया कि घटना घाटोली कस्बे के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. वहां हिंदी साहित्य के शिक्षक पारलिया निवासी सुगनचंद मीणा छात्रों को पढ़ा रहे थे. इस दौरान 2 छात्र स्कूल के बाहर घूम रहे थे. स्कूल आने के बाद शिक्षक ने छात्रों को डांटा तो वे नाराज हो गए. वे टीचर से बदला लेने के लिए स्कूल के बाहर लाठी लेकर उसका इंतजार करने लगे.

छात्रों ने टीचर की बाइक को भी तोड़ डाला
टीचर सुगनचंद की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही वह स्कूल से बाहर निकला तो दोनों छात्रों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया. उसकी बाइक पर भी लाठियां बरसाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. छात्रों ने उसे जातिसूचक गालियां भी निकाली. लाठियों के वार के कारण उसके हाथ और पीठ पर गंभीर चोट आई है. घटना से आहत शिक्षक ने घाटोली थाने पहुंचकर दोनों छात्रों के खिलाफ मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया है.

मामले की जांच अकलेरा डीएसपी को सौंपी
मामला दर्ज करने के बाद घाटोली थाना पुलिस ने इसकी जांच अकलेरा डीएसपी को सौंप दी है. वहीं छात्रों का आरोप है कि शिक्षक ने जानबूझकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोपी छात्रों ने टीचर की शिकायत जिला कलेक्टर से शिकायत की है. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं यह घटना भी घाटोली कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में टीचर को छात्रों द्वारा पीटने का संभवतया यह पहला मामला सामने आया है.

Tags: Crime News, Jhalawar news, Rajasthan news, Teacher

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें