झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में सतीश महाजन को अपने भतीजे की दूसरी शादी कर बहू को घर लाना मंहगा पड़ गया.युवक के चाचा सतीश महाजन ने चिड़ावा थाने पहुंच कर अपने भतीजे अमित की पत्नीे पर लूट का मामला दर्ज कराया. गौरतलब है कि भतीजे अमित की शादी के मात्र दस दिन बाद ही उसकी पत्नी घर छोड़ कर चली गई.
सतीश महाजन की तरफ से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार उसके भतीजे अमित की दूसरी शादी अंजली नाम की लड़की से हुई जो इलाहाबाद की रहने वाली थी. इस शादी के लिए बिचोलिया बनी एक महिला ने अंजली की शादी अमित से 31 मार्च 2015 को कोर्ट मे करवा दी और शादी करवाने के एवज मे लाखों रुपए भी ले लिए.
वही शादी के दस दिन बाद 11 अप्रेल को अपने पीहर मे बीमारी का बहाना बना कर चिड़ावा से चली गई और साथ मे घर में रखे लाखों रुपए के गहने भी ले गई.महिनों इंतजार करने के बाद सतीशा माहजन ने चिड़ावा थाना पहुंच का मामला दर्ज कराया. वही मामला संज्ञान में आने के बाद चिड़ावा पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर फरार दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 11, 2015, 12:16 IST