झुंझुनूं के सरकारी स्कूलों को बीच अपने गांव की स्कूल को आदर्श बनाने के लिए ग्रामीणों ने यहां अपने खर्च से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनूठी पहल की है.
गांव की इस सरकारी स्कूल में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. स्कूल प्रशासन और ग्रामीणों के अनुसार इन कैमरों से न केवल कक्षा में पढ़ाने वाले सरकारी टीचर पर नजर रखी जा सकेगी बल्कि शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्रयासों को भी गति मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि जिले में प्राइवेट स्कूल बनाम सरकारी स्कूलों के बीच अभिभावकों के बदलते नजरिए को भी इस प्रोजेक्टस से बदला जा सकेगा. आमतौर पर कैमरों जैसी सुविधाएं प्राइवेट स्कूलों में देखी जाती है लेकिन गांव के सरपंच ने अपने क्षेत्र के सरकारी स्कूल के शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए यह कदम उठाया है.
स्कूल प्रधान मोहनलाल के अनुसार स्कूल के कक्षा 9, 10 व 11 तथा 12 के कक्षाें में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही प्रार्थना स्थल, कैम्पस के अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2016, 21:32 IST