नवलगढ़ अस्पताल में बेटी के लिए दहाडे़ मारकर रोती मां.
कृष्ण शेखावत.
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले से बेहद खौफनाक खबर (Scary News) सामने आई है. झुंझुनूं के नवलगढ़ के केरु गांव में एक पिता ने अपनी 15 माह की मासूम बेटी को दीवार पर मारकर उसकी जान ले ली. आरोपी और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. पति-पत्नी के बीच हुई अनबन की कीमत उनकी मासूम बेटी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है.
नवलगढ़ थानाप्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि परसरामपुरा की कविता की शादी गिरधरपुरा निवासी कैलाश के साथ हुई थी. कविता इन दिनों गणगौर पूजन के लिए अपने ननिहाल कैरू आई हुई थी. रविवार को सुबह कैलाश कविता को ले जाने के लिए कैरू आया. लेकिन कविता ने जाने से मना कर दिया. कविता के मना करने पर घर पर मौजूद उसके नाना-मामा ने भी कैलाश को समझाया और वापिस जाने को कहा.
पत्नी के मामा की गोद से छीना बच्ची को
इस पर कैलाश तैश में आ गया. वह कविता के मामा की गोद में खेल रही अपनी 15 माह की बेटी ओजस्वी को छीनकर ले जाने लगा. परिजनों ने ओजस्वी को वापिस देने की बात कही. इस पर कैलाश का गुस्सा सातवें आसमान पर जा चढ़ा और उसने अपनी मासूम बेटी को दीवार पर दे मारा. दीवार से टकराकर ओजस्वी जमीन पर आ गिरी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
राजस्थान: जवानी में रेप कर फरार हुआ आरोपी, 27 साल बाद बुढ़ापे में पकड़ा गया, 4 राज्यों में छिपता रहा
अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया
इस घटना से सकते में आए परिजन तत्काल ओजस्वी को गंभीर हालत में लेकर नवलगढ़ अस्पताल पहुंचे. लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद कैलाश को हिरासत में ले लिया है. वहीं बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अस्पताल में बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. थानाप्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कविता और उसकी छोटी बहन की शादी एक ही घर में कैलाश और उसके छोटे भाई के साथ हुई है.
राजस्थान: बदमाशों ने छीनी पुलिसकर्मियों से पिस्टल, भागते हुए उन पर ही किए फायर, मच गई अफरातफरी
पत्नी से चल रहे मनमुटाव के कारण आरोपी तैश में आ गया
कैलाश का छोटा भाई शराब का आदी है. इसके कारण छोटे भाई और उसकी पत्नी में लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. इसी झगड़े के कारण कविता और कैलाश में भी मनमुटाव चल रहा था. इस मनमुटाव के चलते में गुस्से में आकर कैलाश ने अपनी 15 माह की बेटी को दीवार पर देकर मारा. इससे उसकी जान चली गई. घटना के बाद ओजस्वी की मां और उसके अन्य परिजन बदहवास से हो गए.
.
Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Murder case, Rajasthan news
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती