पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के टीचर अनिल दाधीच ने बच्चे को लोहे की रॉड से मारा.
झुंझुनूं. राजस्थान के चूरू जिले में शिक्षक की पिटाई से मासूम की मौत का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ कि उससे सटे झुंझनूं (Jhunjhunu) जिले में नया मामला सामने आया है. झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे (Chirawa Town) में स्थित निजी स्कूल के टीचर ने एक बच्चे की रॉड से महज इसलिये पिटाई कर डाली कि वह थोड़ी देरी से स्कूल पहुंचा था. टीचर यहीं नहीं थमा और बच्चे के साथ आये उसके चाचा को भी पीट डाला. इस संबंध में चिड़ावा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है. पुलिस ने स्कूल के टीचर को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया. बाद में चिड़ावा एसडीएम के यहां पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.
चिड़ावा थानाधकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने बच्चे के साथ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एमआरएस कृष्णा परनामी स्कूल में 23 अक्टूबर को बच्चे के साथ मारपीट की गई. बच्चे के पिता प्रदीप शर्मा ने अनुसार 23 अक्टूबर को उसके पुत्र गीतांशु को उसका भाई अमित स्कूल में छोड़ने गया था.
बच्चे के चाचा पर पर पाइप से वार किया
स्कूल पहुंचने में कुछ देरी होने पर स्कूल का टीचर अनिल दाधीच बच्चे को लोहे की रॉड से मारने लगा. जब अमित ने उसका बचाव करना चाहा तो टीचर अनिल ने उनके भाई अमित पर भी पाइप से वार किया. बच्चे के पिता ने बताया कि कक्षा में जाने पर अध्यापक अभिषेक शर्मा ने भी मारपीट की. स्कूल प्रशासन ने पिटाई की घटना से इनकार किया है.
बच्चे और उसके चाचा का मेडिकल करवाया
घटना के बाद पीड़ित बच्चे के परिजन चिड़ावा थाने पहुंचे और मारपीट का मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद से बच्चा काफी डरा सहमा हुआ है. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर अनिल दाधीच को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अमित और गीतांशु का मेडिकल करवाया है.
चूरू के कोलासर में टीचर ने बच्चे को मार डाला था
वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे को लेट आने पर डांटा था मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई है. मामले की जांच चिड़ावा थाने के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि चूरू जिले के सालासार थाना इलाके के कोलासर गांव में हाल ही में एक निजी स्कूल के टीचर ने मासूम बच्चे को इस कदर जमीन पर पटक-पटककर मारा कि उसकी मौत हो गई थी.
.
Tags: Crime in Rajasthan, Crime story, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत