अमिताभ बच्चन एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए. Photo:Etv/news18
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोमवार को सूर्यनगरी जोधपुर पहुंचे. निजी चार्टर प्लेन से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे बिग बी यहां से सीधे होटल के लिए रवाना हो गए. बिग बी आने वाले कुछ दिनों तक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे. इससे पहले बिग बी के एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखा. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए. हालांकि, बिग बी की एक झलक पाने को उनके प्रशंसक सुबह से ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे.
पुलिस को अमिताभ के एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान प्रशंसकों पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लोगों का हुजूम बिग की एक झलक पाने को आतुर नजर आया. लोगों ने इस दौरान सेल्फी स्टिक के जरिये सेल्फी लेने का प्रयास भी किया. वहीं कुछ लोग दूर से ही बिग बी की झलक पाकर खुश भी नजर आए. इस दौरान अमिताभ बच्चन बिना किसी से बात किए सीधे अपनी गाड़ी में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब है कि इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग इन दिनों जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में चल रही है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन व आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
.
Tags: Thugs Of Hindustan
नेहा कक्कड़ ने 4 साल की उम्र में शुरू किया था गाना, जिस रियलिटी शो से हुई थीं बाहर, सालों बाद उसी की बनीं जज
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को