आसाराम मामले में जांच अधिकारी चंचल मिश्रा के बयान आज

गौरतलब है कि कर्ज का सारा पैसा कैश में दिया गया है. पोस्ट-डेटेड चेक, प्रॉमिसरी नोट्स और जमीन के कागजात सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराए गए. आयकर विभाग को शक है कि आसाराम जी और उनके अनुयायियों ने इस योजना का इस्तेमाल आश्रमों को मिले दान को छिपाने में किया.
नाबालिग के साथ यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम मामले में सोमवार को सुनवाई होगी.
- ETV Rajasthan
- Last Updated: July 20, 2015, 12:21 PM IST
नाबालिग के साथ यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम मामले में सोमवार को सुनवाई होगी.
कोर्ट में पेश होंगे आसाराम:
आरोपी आरासाम को भी नियमित सुनवाई के दौरान कोर्ट मे पेश किया जाएगा. जेल प्रबंधन ने समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पूरी तैयारी की हुई है. साथ ही आसाराम मामले से जुड़े गवाहों को भी कड़ी सुरक्षा दी गई है.
पिछली सुनवाई में बयान रहे अधूरे:17 जुलाई को जिला एवं सेशन न्यायालय में जांच अधिकारी चंचल मिश्रा के बयान अधूरे रहे थे. सरकारी कार्य के चलते लोक अभियोजक पोकरराम विश्नोई देर से कोर्ट पहुंचे जिसके चलते सुनवाई काफी देर से शुरू हो पाई. ऐसे में 17 जुलाई को बयान दर्ज नहीं हो सके. मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख सोमवार की दी गई थी. 20 जुलाई को एएसपी चंचल मिश्रा के आगे के बयान दर्ज किए जाएंगे.
कोर्ट में पेश होंगे आसाराम:
आरोपी आरासाम को भी नियमित सुनवाई के दौरान कोर्ट मे पेश किया जाएगा. जेल प्रबंधन ने समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पूरी तैयारी की हुई है. साथ ही आसाराम मामले से जुड़े गवाहों को भी कड़ी सुरक्षा दी गई है.
पिछली सुनवाई में बयान रहे अधूरे:17 जुलाई को जिला एवं सेशन न्यायालय में जांच अधिकारी चंचल मिश्रा के बयान अधूरे रहे थे. सरकारी कार्य के चलते लोक अभियोजक पोकरराम विश्नोई देर से कोर्ट पहुंचे जिसके चलते सुनवाई काफी देर से शुरू हो पाई. ऐसे में 17 जुलाई को बयान दर्ज नहीं हो सके. मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख सोमवार की दी गई थी. 20 जुलाई को एएसपी चंचल मिश्रा के आगे के बयान दर्ज किए जाएंगे.