गुजरात की दो बहनों के रेप केस में सुप्रीम कोर्ट की शरण्ा में पहुंचे आसाराम

जोधपुर जेल में बंद आसाराम में गुजरात के सूरत में दो बहनों के साथ रेप के मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.मंगलवार को अासाराम के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में मामले पर जमानत याचिका दाखिल की.
जोधपुर जेल में बंद आसाराम में गुजरात के सूरत में दो बहनों के साथ रेप के मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.मंगलवार को अासाराम के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में मामले पर जमानत याचिका दाखिल की.
- Last Updated: July 21, 2015, 8:36 PM IST
जोधपुर जेल में बंद आसाराम में गुजरात के सूरत में दो बहनों के साथ रेप के मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.मंगलवार को अासाराम के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में मामले पर जमानत याचिका दाखिल की.
इससे पहले भी आसाराम ने दो बहनों के मामले में जमानत के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था.वहीं दूसरी ओर नाबालिग के साथ यौन शोषण के मामले पर भी मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायालय में नियमित सुनवाई हुई. गवाह जॉच अधिकारी चंचल मिश्रा के बयान मंगलवार को भी समयाभाव के चलते पूरे नहीं हो पाई.
सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हुए आसाराम का चेहरा तिलमिलहाट देखने को मिली. आसाराम प्रकरण से जुड़े गवाह से आसाराम के संवाद को लेकर एक ऑॅडियो टेप वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि गवाह कृपालसिंह और आसाराम के बीच आठ पहले शाहजहांपुर में फोन के जरिए बातचीत हुई थी जिसमें आसाराम ने कृपालसिंह को मारने की धमकी तक दी थी.
ऑडियों में मेरी आवाज नहींआसाराम से जब ऑडियों के बारे में मीडिया ने पूछा तो आसाराम झल्ला गए और बोले की ऑडियों में आवाज मेरी नहीं है मेरे किसी दुश्मन ने मेरी आवाज को डब किया है पहले भी मेरे साथ ऐसा हो चुका है बच्चों की मौत के मामले में भी मेरी डब ऑॅडियो जारी किया गया था यह मेरे खिलाफ षडयंत्र है
हिंदू संस्कृति को खत्म करने का किया जा रहा प्रयास
सब जानते हैं जो हिन्दू संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं.उन्होंने मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा है. आसाराम ने कहा कि ऐसे तो लाखो केस है मेरी कैसेट्स से ऑॅडियो को लेकर डब किया है. गवाह कृपाल को मैने धमकी नहीं दी थी और किसी ने उस पर हमला करवाया है.जिसने एक साल पहले गवाही दी उसे अब क्यों मरवांउगा.
इससे पहले भी आसाराम ने दो बहनों के मामले में जमानत के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था.वहीं दूसरी ओर नाबालिग के साथ यौन शोषण के मामले पर भी मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायालय में नियमित सुनवाई हुई. गवाह जॉच अधिकारी चंचल मिश्रा के बयान मंगलवार को भी समयाभाव के चलते पूरे नहीं हो पाई.
सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हुए आसाराम का चेहरा तिलमिलहाट देखने को मिली. आसाराम प्रकरण से जुड़े गवाह से आसाराम के संवाद को लेकर एक ऑॅडियो टेप वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि गवाह कृपालसिंह और आसाराम के बीच आठ पहले शाहजहांपुर में फोन के जरिए बातचीत हुई थी जिसमें आसाराम ने कृपालसिंह को मारने की धमकी तक दी थी.
ऑडियों में मेरी आवाज नहींआसाराम से जब ऑडियों के बारे में मीडिया ने पूछा तो आसाराम झल्ला गए और बोले की ऑडियों में आवाज मेरी नहीं है मेरे किसी दुश्मन ने मेरी आवाज को डब किया है पहले भी मेरे साथ ऐसा हो चुका है बच्चों की मौत के मामले में भी मेरी डब ऑॅडियो जारी किया गया था यह मेरे खिलाफ षडयंत्र है
हिंदू संस्कृति को खत्म करने का किया जा रहा प्रयास
सब जानते हैं जो हिन्दू संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं.उन्होंने मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा है. आसाराम ने कहा कि ऐसे तो लाखो केस है मेरी कैसेट्स से ऑॅडियो को लेकर डब किया है. गवाह कृपाल को मैने धमकी नहीं दी थी और किसी ने उस पर हमला करवाया है.जिसने एक साल पहले गवाही दी उसे अब क्यों मरवांउगा.