तो क्या आसाराम ने पहले ही कर दी थी जेल जाने की भविष्यवाणी!

कार्तिक इन हत्याओं के पहले भी कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका था. जो भी आसाराम की खिलाफत करता कार्तिक उसे मौत के घाट उताने पर आमादा हो जाता. आसाराम पर जमीन हड़पने के आरोप लगाने वाले अहमदाबाद के लालजी ठाकोर पर हमला हुआ. दिसंबर 2009 में आसाराम के खिलाफ आश्रम में दो बच्चों की मौत मामले में गवाही देने वाले उसी के पूर्व साधक राजू चंडोक पर भी जानलेवा हमला हुआ था.
अपने पाखंडों के लिए मशहूर आसाराम का एक पुराना वीडियो एकाएक चर्चा विषय बन गया है. इस वीडियो में आसाराम स्वंय के जेल जाने की भविष्यवाणी करते दिखाई दे रहे हैं.
- ETV Rajasthan
- Last Updated: September 29, 2015, 4:31 PM IST
अपने पाखंडों के लिए मशहूर आसाराम का एक पुराना वीडियो एकाएक चर्चा विषय बन गया है. इस वीडियो में आसाराम स्वंय के जेल जाने की भविष्यवाणी करते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, आसाराम के समर्थकों द्वारा इन दिनों भेजे जा रहे एक पुराने वीडियो क्लिप में आसाराम प्रवचन के दौरान अपने साधकों और अनुयायी से यह कहते दिखाई दे रहे हैं. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें कुछ दिनों से ही जेल जाने का संकल्प हो रहा है.
वॉ्टसएप पर वायरल हो चुके इस वीडियो में आसाराम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें कई दिनों से जेल में जाने का संकल्प हो रहा है. वीडियो में वे प्रवचन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भगवान उनके संकल्प को देर सवेर सच करते हैं और उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में भी जाने का संकल्प उठ रहा है. वे कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता की किस निमित्त से जेल जाएंगे, लेकिन संभव है कि महीने दो महीने के लिए उनका जेल जाना हो सकता है.आसाराम यह भी कह रहे हैं कि संभव हो की सरकार की ओर से इस तरह की कोई योजना हो कि वे उन्हें जेल भेज दे. अपने प्रवचन में वे भक्तों से पूछते हुए भी नजर आ रहे हैं कि क्या उन्हें जेल जाना चाहिए? तो अनुयायी कह रहे हैं कि नहीं. बता दें कि नाबालिक से छेडछाड़ के आरोप में जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को कारावास में करीब दो साल हो गए है.
दरअसल, आसाराम के समर्थकों द्वारा इन दिनों भेजे जा रहे एक पुराने वीडियो क्लिप में आसाराम प्रवचन के दौरान अपने साधकों और अनुयायी से यह कहते दिखाई दे रहे हैं. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें कुछ दिनों से ही जेल जाने का संकल्प हो रहा है.
वॉ्टसएप पर वायरल हो चुके इस वीडियो में आसाराम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें कई दिनों से जेल में जाने का संकल्प हो रहा है. वीडियो में वे प्रवचन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भगवान उनके संकल्प को देर सवेर सच करते हैं और उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में भी जाने का संकल्प उठ रहा है. वे कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता की किस निमित्त से जेल जाएंगे, लेकिन संभव है कि महीने दो महीने के लिए उनका जेल जाना हो सकता है.आसाराम यह भी कह रहे हैं कि संभव हो की सरकार की ओर से इस तरह की कोई योजना हो कि वे उन्हें जेल भेज दे. अपने प्रवचन में वे भक्तों से पूछते हुए भी नजर आ रहे हैं कि क्या उन्हें जेल जाना चाहिए? तो अनुयायी कह रहे हैं कि नहीं. बता दें कि नाबालिक से छेडछाड़ के आरोप में जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को कारावास में करीब दो साल हो गए है.