अपने पाखंडों के लिए मशहूर आसाराम का एक पुराना वीडियो एकाएक चर्चा विषय बन गया है. इस वीडियो में आसाराम स्वंय के जेल जाने की भविष्यवाणी करते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, आसाराम के समर्थकों द्वारा इन दिनों भेजे जा रहे एक पुराने वीडियो क्लिप में आसाराम प्रवचन के दौरान अपने साधकों और अनुयायी से यह कहते दिखाई दे रहे हैं. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें कुछ दिनों से ही जेल जाने का संकल्प हो रहा है.
वॉ्टसएप पर वायरल हो चुके इस वीडियो में आसाराम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें कई दिनों से जेल में जाने का संकल्प हो रहा है. वीडियो में वे प्रवचन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भगवान उनके संकल्प को देर सवेर सच करते हैं और उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में भी जाने का संकल्प उठ रहा है. वे कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता की किस निमित्त से जेल जाएंगे, लेकिन संभव है कि महीने दो महीने के लिए उनका जेल जाना हो सकता है.
आसाराम यह भी कह रहे हैं कि संभव हो की सरकार की ओर से इस तरह की कोई योजना हो कि वे उन्हें जेल भेज दे. अपने प्रवचन में वे भक्तों से पूछते हुए भी नजर आ रहे हैं कि क्या उन्हें जेल जाना चाहिए? तो अनुयायी कह रहे हैं कि नहीं. बता दें कि नाबालिक से छेडछाड़ के आरोप में जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को कारावास में करीब दो साल हो गए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 29, 2015, 15:40 IST