Corruption Case: जोधपुर में एसीबी ने SHO के कहने पर 3.5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे ASI को गिरफ्तार किया है.
जोधपुर. एक तरफ राजस्थान पुलिस अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपनी छवि चमकाने में लगी है. वहीं दूसरी ओर रिश्वतखोर पुलिसकर्मी विभाग की छवि को धब्बा लगाकर गड्ढे में धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां एसीबी ने एक रिश्वतखोर एएसआई को रंगे हाथों साढ़े तीन लाख रुपए रिश्वत लेते दबोच लिया. इस मामले में एक एसएचओ को भी गिरफ्तार किया है.
एसीबी के एसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत देते हुए बताया कि एक मामले में दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग को लेकर उसने पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ को एक परिवाद सौंपा था. जिसके बाद कमिश्नर ने इस परिवाद को सदर बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया. जब उसने अधिकारी से बात की तो थाना अधिकारी ने उससे पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की. इसके बाद इस मामले की जांच एएसआई नंदकिशोर को सौंपी गई. परिवादी जब एएसआई नंदकिशोर के पास गया तो उसने भी पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग को दोहराया. जिसके बाद परिवादी रिश्वत की मांग की शिकायत के लिए एसीबी के पास पहुंच गया.
एसीबी ने जाल बिछा एएसआई को किया गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और परिवादी को फोन पर रिश्वत राशि में मोलभाव करने की सलाह दी. जिसके बाद जब परिवादी ने एएसआई से मिन्नते की तो उसने 50 हजार रुपए की रियायत देते हुए साढ़े चार लाख रुपए रिश्वत की मांग कर डाली. परिवादी द्वारा और गिड़गिड़ाने पर एएसआई ने साढ़े तीन लाख रुपए लेकर मामले में कार्रवाई करना तय कर दिया. जब परिवादी साढ़े तीन लाख रुपए लेकर एएसआई नंदकिशोर को देने पहुंचा तब एसीबी ने आरोपी एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो रिकॉर्डिंग कर जुटाए सबूत
एसीबी के एसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मामले में एसएचओ की भूमिका भी सामने आ रही है और एएसआई ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए रिश्वत लेने के दौरान थाना अधिकारी से बात की जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास है. फिलहाल एसीबी आरोपी एएसआई से पूछताछ कर रही है. रात 11 बजे थानाधिकारी को सोजती गेट पुलिस चौकी लाया गया. जिसके बाद दोनों आरोपियों की आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि परिवादी ने जब एसएचओ से रिश्वत को लेकर बात की तब स्टिंग ऑपरेशन कर पूरी बातचीत का वीडियो बनाया और एसीबी को सौंप दिया. इसके अलावा जब रिश्वत दी गई तब वीडियो कॉल के जरिए बातचीत का वीडियो भी बना लिया गया है. ऐसे में एसएचओ सुरेश पोटलिया के खिलाफ एसीबी के पास सभी सबूत मौजूद है.
.
Tags: Arrested for taking bribe, Jodhpur News, Jodhpur Police, Rajasthan news
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!