नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम बुधवार को लम्बे समय बाद कोर्ट पेशी के दौरान मुस्कुराते नजर आए.
कोर्ट में पेशी के बाद आसाराम ने अपनी मुस्कुराहट का राज भी खोला और कहा कि गवाह सुधा पाठन ने उसके पक्ष में बयान दिए हैं. उधर, सरकारी वकील का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा लेेकिन सुधा के बयान का मामले में कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला है.
उल्लेखनीय है कि गुरुकुल की नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में बुधवार को आसाराम की पूर्व सेवादार सुधा पाठक के बयान हुए हैं. सुधा के बयान के बारे में खुद अासाराम कोर्ट से बाहर बोले कि बयान उनके पक्ष में हुए हैं.
जोधपुर जेल से कोर्ट पेशी पर पहुंचे आसाराम ने एक बार फिर कहा है कि उनके खिलाफ चलाया जा रहा मामला बोगस है. और यह कुछ दिनों में साबित भी हो जाएगा.
सरकारी वकील भले ही सुधा पाठक की गवाही को मामले में बहुत असर कारक नहीं मानते हों लेकिन बुधवार को इस गवाही के लिए सुधा को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई. सुधा नियत समय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट पहुंची. उल्लेखनीय है कि सुधा ने गवाही से पहले ही सुरक्षा की मांग की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 08, 2015, 20:57 IST