दो मंजिला इमारत की छत पर चढ़ा सांड, क्रेन से उतारा गया नीचे

जोधपुर - छत पर सांड को देखकर सबके होश उड़ गए.
बड़ी मशक्कत से सांड की आंखों पर कपड़ा बांधा गया और फिर उसे क्रेन से धीरे-धीरे नीचे उतारा गया.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: September 19, 2019, 11:52 PM IST
जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में एक सांड (Bull) घर में दाखिल हो गया. वह सीढ़ियों के रास्ते मकान की छत पर चला गया. छत पर सांड ने जब उछल कूद शुरू किया तो मकान में रह रहे लोग भाग कर ऊपर गए. छत पर सांड को देखकर सबके होश उड़ गए. कुड़ी के सेक्टर 8 के मकान नंबर 40 की छत पर चढ़े सांड को नीचे उतारना अपने आप में एक चुनौती थी. इसे लेकर मकान में रहे रहे लोगों ने हर तरह से कोशिश की. तमाम प्रयासों के बाद भी सांड नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ.
इसके बाद कुछ लोगों ने सांड को उतारने के लिए क्रेन (Crane) का उपयोग करने की सलाह दी. दो मंजिला इमारत की छत से सांड को क्रेन से भी उतारना आसान नहीं था. पशुपालन (Animal Husbandry) से जुड़े व्यक्ति ने सलाह दी की सांड की आंखों पर कपड़ा बांध दिया जाए. कपड़ा बांधने से सांड नीचे उतरते समय विचलित नहीं होगा. बड़ी मशक्कत से सांड की आंखों पर कपड़ा बांधा गया और फिर उसे क्रेन से धीरे-धीरे नीचे उतारा गया. इस दौरान यह नजारा देखने के लिए कुड़ी के सेक्टर 8 में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
ये भी पढ़ें - आर्थिक मंदी पर बोले सचिन पायलट- केंद्र सरकार अपने गिरेबां में झांकेये भी पढ़ें - नरभक्षी बाघ को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर भेजा रणथम्भौर, 2 की ली थी जान
इसके बाद कुछ लोगों ने सांड को उतारने के लिए क्रेन (Crane) का उपयोग करने की सलाह दी. दो मंजिला इमारत की छत से सांड को क्रेन से भी उतारना आसान नहीं था. पशुपालन (Animal Husbandry) से जुड़े व्यक्ति ने सलाह दी की सांड की आंखों पर कपड़ा बांध दिया जाए. कपड़ा बांधने से सांड नीचे उतरते समय विचलित नहीं होगा. बड़ी मशक्कत से सांड की आंखों पर कपड़ा बांधा गया और फिर उसे क्रेन से धीरे-धीरे नीचे उतारा गया. इस दौरान यह नजारा देखने के लिए कुड़ी के सेक्टर 8 में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
ये भी पढ़ें - आर्थिक मंदी पर बोले सचिन पायलट- केंद्र सरकार अपने गिरेबां में झांकेये भी पढ़ें - नरभक्षी बाघ को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर भेजा रणथम्भौर, 2 की ली थी जान