विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म सेंटर को टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है.
जोधपुर. सनसिटी जोधपुर (Jodhpur) को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जोधपुर में स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय (Sarvepalli radhakrishnan ayurved university) में देश का सबसे बड़ा सरकारी पंचकर्म केंद्र (Panchakarma cente) बनने जा रहा है. आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने 60 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पंचकर्म केंद्र का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. जल्द ही इस प्रस्ताव के पास होते ही बहुमंजिला पंचकर्म केंद्र का निर्माण शुरू हो जाएगा. आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में 100 बेड का अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र बनाया जाएगा. कैंपस में 2.75 हैक्टेयर में इसके लिए अलग से 2 मंजिला इमारत में करीब 50 से 60 हट कॉटेज भी बनेंगे.
जोधपुर स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र के निर्माण में टूरिज्म और वैलनेस सेंटर को भी शामिल किया जाएगा. केरल के एक दो निजी पंचकर्म केंद्र को छोड़ दें तो यह देश का सबसे बड़ा सरकारी पंचकर्म केंद्र होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म सेंटर को टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस सेंटर के बनने के बाद पर्यटक और आम नागरिक वैलनेस सेंटर का भी लाभ इस पंचकर्म केंद्र से ले पाएंगे.
सरकार की मंजूरी मिलते ही डेढ़ साल में होगा तैयार
सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा. पंचकर्म केंद्र में वैलनेस और मेडिकल टूरिज्म दोनों की सुविधा रहेगी. लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारियों के अलावा न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर ,मेंटल डिसऑर्डर, ऑर्थोपेडिक सहित अन्य बीमारियों के लिए पंचकर्म थैरेपी दी जाएगी. पंचकर्म में 5 बड़ी थेरेपी के अलावा कई अन्य छोटी थैरेपी भी शामिल होगी. उल्लेखनीय है कि जोधपुर में हाल ही के बरसों में मेडिकल क्षेत्र की कई बड़ी सुविधाओं का विस्तार हुआ है. इसके कारण जोधपुर मेडिकल हब के रूप में विकसित होता जा रहा है. इससे जयपुर में मेडिकल सुविधाओं को लेकर बढ़ रहा भार कम हो सकेगा. लोगों को अब जोधपुर में मेडिकल सेक्टर के अच्छे विकल्प मिलने लगे हैं. राजस्थान का एकमात्र एम्स भी यहीं पर स्थापित है.
.
Tags: Ayurvedic, Jodhpur News, Medical department, Rajasthan latest news
रिमोट से चलने वाले पंखें हैं ट्रेंड में, उठकर स्विच ऑन-ऑफ करने की नहीं रहती झंझट, यहां देखें 5 सस्ते ऑप्शन
दावत पर महिला को बुलाया घर, फिर साथी की मदद से अपनी ही सहेली के घर से उठा लाई लॉकर, शातिर बंटी-बबली का कारनामा
सचिन तेंदुलकर ने कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था...