जोधपुर. देश में आपने कई तरह के बैंक देखे या सुने होंगे, लेकिन जोधपुर शहर में पहला ब्रेथ बैंक या श्वास बैंक (Breath Bank) बनने जा रहा है. यहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. इसके चलते शहर के भामाशाह मिलकर पहले चरण में 500 ऑक्सीजन जनरेटर लगवा रहे हैं.
जोधपुर शहर के समाजसेवी निर्मल गहलोत ने कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव और ऑक्सीजन की कमी से बढ़ रहे मौतों के आकड़ों को देखते हुए शहर में श्वास बैंक स्थापित करने की पहल की है. निर्मल गहलोत ने 25 ऑक्सीजन जनरेटर का ऑर्डर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य भामाशाहों से श्वास बैंक स्थापित करने में आगे आने का अनुरोध किया है. निर्मल गहलोत की अपील पर देखते ही देखते कई उद्यमी आगे आए हैं. जल्द ही 500 ऑक्सीजन जनरेटर का श्वास बैंक स्थापित करने की योजना है.
हर मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन
ऑक्सीजन जनरेटर से हर मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन बनाई जा सकती है. यह इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है. यह बाहरी हवा से ऑक्सीजन जनरेट कर ऑक्सीजन सप्लाई करता है. इस ऑक्सीजन जनरेटर का कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. कोरोना संक्रमण काल मे ये ऑक्सीजन जनरेटर पीड़ितों के लिए रामबाण साबित हो सकते हैं.
15 दिन में शुरू करने का है प्लान
समाजसेवी निर्मल गहलोत ने मुहिम शुरू की तो भामाशाह विष्णु गोयल आगे आए. उसके बाद इस मुहिम में अन्य समाजसेवी और भामाशाह को जोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया. बुधवार को शुरू हुई इस मुहिम में अब तक 128 ऑक्सीजन जनरेटर का ऑर्डर दे दिया गया है. अगले 15 दिन में 500 ऑक्सीजन जनरेटर जोधपुर में मंगवाकर श्वास बैंक स्थापित कर दिया जाएगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि उसके बाद जोधपुर शहर में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona case in Rajasthan, COVID 19, Oxygen Supply, Rajasthan latest news, Sanjeevani A Shot Of Life, Sanjeevani Campaign, Sanjeevani Tele Health Service
FIRST PUBLISHED : April 22, 2021, 08:34 IST