जोधपुर से बुधवार को समाज को चिंतित करने वाली खबर निकल कर आई है, जहां एक हत्याकांड के आरोपी की जेल से जमानत होने पर रोल मॉडल की तरह स्वागत किया गया.
इतना ही नहीं जेल से बाहर आने के बाद भी अपराधी के लिए एक महंगी कार की व्यवस्था की गई. उसी में अपराधी बैठकर जेल से बाहर आया, जहां लोगों ने मालाएं पहनाकर उसका स्वागत किया.
यह नजरा जोधपुर के सेंट्रल जेल के बाहर का है और जो व्यक्ति इस कार में सवार होकर जेल से बाहर आया उसका नाम स्वरूप सिंह सोढ़ा है. स्वरूप सिंह सोढ़ा पिछले कई वर्षों से दिनेश मांजू हत्याकांड में जेल में बंद था और उसकी जमानत के बाद बुधवार को उसका जेल के बाहर भव्य स्वागत हुआ.
एक अपराधी का रोल मॉडल की तरह स्वागत और उसे माला पहनाकर हीरो माना गया. उसके बाद नारेबाजी की गई. उत्साही युवक यहां भी नहीं मानें उन्होंने बकायदा पूरे शहर में वाहनों की रैली निकाली. न्यू कैंपस के बाहर सड़क रोककर उसके काफिले को गुजारा. इस पूरे घटनाक्रम में कहीं ना कहीं समाज को चिंता में डालने वाला है क्योंकि एक अपराधी को युवा किस तरह अपना रोल मॉडल मान रहे हैं.
अपराधी जेल में बंद था और उस पर हत्या जैसे आरोप लगे हैं. वहीं जेल प्रशासन ने एक अपराधी को जेल से बाहर लाने के लिए कार की अनुमति दी. ये भी कहीं ना कहीं चिंता का विषय है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 19, 2017, 11:41 IST