होम /न्यूज /राजस्थान /Jodhpur News: बेमौसम बारिश से जीरे की फसल को भारी नुकसान, आसमान छू सकते हैं भाव

Jodhpur News: बेमौसम बारिश से जीरे की फसल को भारी नुकसान, आसमान छू सकते हैं भाव

जोधपुर के जीरा मंडी में जीरे के पास खड़े किसान और व्यापारी.

जोधपुर के जीरा मंडी में जीरे के पास खड़े किसान और व्यापारी.

किसानों ने बताया कि फसल के अच्छे भाव मिलने से हम खुश हैं. पूरे देश में जीरे की फसल में कमी आएगी. जिससे भाव में तेजी रहे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पुनीत माथुर

जोधपुर.जोधपुर के जीरा मंडी में इस बार जीरे के भाव ऊंचे रहने का अंदेशा है. इसका कारण मार्च में लगातार हो रही बेमौसम बारिश है. नवंबर माह में ज्यादा गर्मी रहने से जिले की फसल को नुकसान हुआ था. उसके बाद जनवरी में भी अधिक सर्दी पड़ने से जीरे को नुकसान हुआ. फरवरी महीना जीरे की फसल के लिए अनुकूल जरूर रहा, लेकिन मार्च में फिर से बेमौसम बारिश होने से जीरे की फसल में नुकसान हुआ.

पिछले साल जीरे की फसल अच्छी हुई थी. इस कारण मंडी में करीब 80 से 90 लाख बोरी जीरा पहुंचा था. लेकिन इस बार जीरे को नुकसान होने से 50-55 लाख बोरी जीरा ही मंडी तक पहुंचने का अनुमान है. उपलब्धता कम होने के कारण जीरे की बोली ऊंची लगेगी और किसानों को जीरे के भाव अच्छे मिल पाएंगे.

28 से 35 हजार रुपए तक रहेंगे भाव

इस बार मंडी में जीरे के भाव 28 हजार से 35 हजार रुपए तक अलग – अलग गुणवत्ता और फ्लेवर के अनुसार रहेंगे. मंडी में सबसे अधिक गुणवत्ता वाले जीरे की बात करें तो यह जोधपुर के लूणी क्षेत्र और मोगड़ा गांव से आ रहा है. किसानों ने बताया कि फसल के अच्छे भाव मिलने से हम खुश हैं. पूरे देश में जीरे की फसल में कमी आएगी. जिससे भाव में तेजी रहेगी. जिन किसानों के पास जीरा बच गया है, उनको अच्छे दाम मिलेंगे.

Tags: Jodhpur News, Latest hindi news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें