राजस्थान के जोधपुर जिले में बुधवार को पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 24 लाख रुपए के दो-दो हजार के नए नोट बरामद किए हैं.
जोधपुर के बिलाड़ा में डांगियावास थाना पुलिस की इस कार्रवाई में ट्रक से दो-दो हजार रुपए के 24 लाख रुपए के साथ 11 लाख 31 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं. ये रुपए 100, 50, 20,10 और 5 रुपए के नोट के रूप में है.
कालेधन पर लगाम के लिए केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद डांगियावास पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका तो ड्राइवर पर संदेह हुआ तो तलाशी ली गई. ट्रक के कैबिन से पुलिस को ये कालाधन बरामद हुआ.
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. साथ पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी है.

नाकाबंदी में ट्रक से 24 लाख रुपए कीमत के 2000 के नए नोट के साथ 35 लाख 31 हजार रुपए बरामद हुए हैं
— सुरेश चौधरी, डांगियावास थानाधिकारी, जोधपुर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 21, 2016, 17:30 IST