राजस्थान के जोधपुर में बोरुंदा थाना पुलिस ने सेना से एक रिटार्यड फौजी को उसके बेटे के साथ अवैध शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से पुलिस ने ट्रक के साथ उसमें भरी अवैध शराब के 1300 कार्टन जब्त किए हैं. शराब की बाजार कीमत सवा करोड़ के ऊपर बताई जा रही है. शुक्रवार को आरोपी ये अवैध शराब गुजरात ले जा रहे थे. हालांकि, बोरुंदा के पास ग्रामीण और बोरुंदा पुलिस की टीमों ने बाप-बेटे के साथ अवैध शराब को धर दबोचा.
पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावार के अनुसार ट्रक में ऊपर कबाड़ भरा था और उसके नीचे शराब छिपा रखी थी. विभिन्न ब्रांड के कुल 1300 कार्टन भरकर ये आरोपी गुजरात लेकर जा रहे थे.
पुलिस पूछताछ में सेना से रिटायर्ड फौजी ने इस धंधे के पीछे खुद को मजबूर बताया. लुधियाना के चीमा तहसील जगराउ के रहने वाले रिटायर्ड फौजी बलवीर सिंह ने बताया कि उन पर भारी कर्ज है. जिसे उतारने के लिए वे अवैध शराब की सप्लाई करने का मजबूर हुए हैं.
बलवीर सिंह ने बताया कि गुजरात तक शराब पहुंचाने के लिए उन्हें एक ट्रिप के बदले 1 लाख रुपए मिलने वाले थे. बता दें कि शराब माफिया ने ट्रक की निगरानी के लिए उसमें जीपीएस सिस्टम भी लगा रखा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 18, 2016, 16:46 IST