बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में मुंबई हाईकोर्ट और जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. संभावना जताई जा रही है कि दोनों ही मामलों में कोई अहम फैसला आ सकता है जो सलमान खान की मुश्किलें बढ़ाएगी.
दरअसल, एक ओर जहां मुंबई हाईकोर्ट में हिट एंड रन केस में सलमान खान के खिलाफ सजा के खिलाफ अपील पर फैसला सुनाया जा सकता है तो वहीं जोधपुर हाईकोर्ट में भी लगातार चौथे दिन काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई जारी रहेगी. जोधपुर की अदालत काला हिरण शिकार मामले में कोई अहम फैसला दे सकती है.
हिट एंड रन केस में सलमान गुरुवार का दिन सलमान खान के लिए काफी अहम है. मुंबई हाईकोर्ट गुरुवार को इस मामले में सजा के खिलाफ सलमान की अपील पर अपना फैसला सुना सकती है. इससे पूर्व निचली अदालत सलमान को दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुना चुकी है.
मामला 2002 के सितम्बर महीने का है. देर रात पार्टी कर घर लौट रहे सलमान खान की लैंड क्रूजर हिल रोड पर अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी में घुस गई थी. उस फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों को सलमान की गाड़ी ने कुचल दिया था. एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए थे.
जोधपुर की अदालत में काला हिरण शिकार के मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को मिली सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील पर गुरुवार को लगातार चौथे दिन सुनवाई जारी रहेगी है. मामला वर्ष 1998 से जुड़ा है जब जोधपुर में फिल्म "हम साथ साथ है" कि शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया गया था.
इससे पूर्व सोमवार से लेकर बुधवार तक मामले पर सुनवाई हुई थी, लेकिन समयाभाव के चलते सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी. इसी कारण सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी.
इस मामले में अधीनस्थ न्यायालय ने दो धाराओं के तहत सलमान खान के खिलाफ एक साल और पांच साल की सजा सुनाई थी. इस सजा को चुनौती देते हुए सलमान की ओर से ओर राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील पेश की गई है.
आर्म्स एक्ट मामले में निचली अदालत ने एक आरोपी गोरधन सिंह को भी पांच साल की सजा सुनाई थी, जिसे डीजे कोर्ट ने खारिज करते हुए उसे बरी कर दिया था. इस मामले में सजा को बरकरार रखने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से अपील की गई, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 10, 2015, 08:57 IST