होम /न्यूज /राजस्थान /Jodhpur News. MGH में फ्रीकवेंसी रिसर्च से दो मरीजों का हुआ उपचार, अब नियमित मरीजों का होगा उपचार

Jodhpur News. MGH में फ्रीकवेंसी रिसर्च से दो मरीजों का हुआ उपचार, अब नियमित मरीजों का होगा उपचार

राजस्थान का दूसरा बड़ा जिला और देश में नए मेडिकल हब के रूप में अपना स्थान बना चुके जोधपुर के डॉक्टर संपूर्णानंद मेडिकल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : मुकुल परिहार
जोधपुर. देश में नए मेडिकल हब के रूप में अपना स्थान बना चुके जोधपुर के डॉक्टर संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज से संबंधित महात्मा गांधी चिकित्सालय ने एक बार फिर नवाचार किया है. यहां पहली बार रेडीयोडायग्नोसिस विभाग में सीटी स्केन गाईडेड रेडियों फ्रीकवेंसी एबलेसन ऑफ आस्टीआइड आस्टीओमा सफलतापूवर्क दो रोगियों को राहत दिलाई है.

आस्टीआइड आस्टीओमा अस्थि में होने वाली एक अत्यंत ददर्नाक गांठ है, जिसका पूर्व में शल्य चिकित्सा द्वारा निवारण किया जाता रहा है. हाल ही में सीटी स्केन गाइडेड रेडियों फ्रीकवेंसी एबलेसन जैसी मिनिमेली इनवेसिव (बिना चीड़ फाड़ एवं टांके के) विशेष पद्धति से उपचार उपलब्ध हुआ है. इसके लिए प्रयुक्त नवीनतम अत्याधुनिक मशीन प्राचार्य डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज द्वारा रेडियोलोजी विभाग को उपलब्ध करवाई गयी. अब एमजीएस में यह पद्धति नियमित रूप से अमल में लाई जाएगी और इसकी शुरुआत के साथ ही इस रोग से जुड़े रोगियों को भी राहत मिलेगी और उन्हें लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.

यह कहना है इनका

एमजीएच अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजश्री वोहरा का कहना है कि रेडियोडायग्नोसिस विभाग में सीटी स्कैन गाइडेड रेडियो फ्रेडवेंसी ऐप लेसन ऑफ ओस्टियाइड ओस्टियोमा का सफलतापूर्वक 2 रोगियों को राहत दिलाई गई है. अब यह नियमित रूप से रहेगी जिससे रोगियों को भी बड़ी राहत प्राप्त होगी.

इस टीम का रहा विशेष सहयोग

पाली बारिश पत्ती का उपयोग करने वाली टीम में रेडीयोडायग्नोसिस विभाग में सीटी स्केन गाईडेड द्वारा दो आस्टीआइड आस्टीओमा के रोगियों का रेडियों फ्रीकवेंसी एबलेसन से सफलता पूवर्क उपचार कर दोनों मरीज़ों को सम्पूर्ण राहत दिलाई गई है.

इस टीम में डॉ. राज श्री बेहेरा के नेतृत्व में व ऑथोर्पेडिक्स विभाग से डॉ. महेश भाटी, डॉ. हेमंत जैन, डॉ रामनिवास विश्नोई व रेजिडेंट चिकित्सक, निश्चेतना विभाग से डॉ. टाक, डॉ. एफ एस भाटी, डॉ. मनीष चैहान व उनके रेजिडेंट चिकित्सक, रेडियोलोजी विभाग से डॉ. कीर्ति चतुवेर्दी, डॉ. प्रदीश श्योरण व उनके रेजिडेंट चिकित्सक के संयुक्त प्रयास से सफल हुआ.

Tags: Jodhpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें