होम /न्यूज /राजस्थान /G-20 Summit : जोधपुर की गलियों में अब जी-20 रथ करेगा प्रचार, जानिए क्या रहेगा खास

G-20 Summit : जोधपुर की गलियों में अब जी-20 रथ करेगा प्रचार, जानिए क्या रहेगा खास

जी-20 की अति आवश्यक बैठक को सफल बनाने के लिए अब जी-20 रथ शहर में प्रचार प्रसार करेगा डीएम जोधपुर के इस नवाचार के साथी अ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – मुकुल परिहार

जोधपुर. जी-20 के गठन के 23 साल बाद पहली बार भारत को इसकी अध्यक्षता करने का अवसर मिल रहा है. इसी के साथ 2 से 4 फरवरी तक जोधपुर में आयोजित होने वाली जी-20 की अति आवश्यक बैठक को लेकर भी शहर में तैयारियां जोरों शोरों पर है. जहां इस बार जोधपुर और राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी फिर एक बार नया इतिहास रचने जा रही है.

जी-20 की बैठक से पूर्व अब जोधपुर की तंग गलियों में जी-20 सम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय मिलेट (मोटा)अनाज वर्ष 2023 विषय पर आधारित थीम का प्रचार प्रसार जी-20 रथ के द्वारा किया जाएगा जिसको जोधपुर डीएम ने औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया अति आवश्यक सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

यह कहना है इनका

जी-20 की बैठक को सफल बनाने के लिए कहीं नवाचार किए जा रहे हैं इसी के साथ कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बीके द्विवेदी का कहना है कि रथ का उद्देश्य है कि जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन की थीम “वसुधैव कुटुंबकम्”, एक धरती -एक परिवार -एक भविष्य, तथा मिलेट (मोटा) अनाज के फायदों की जानकारी शहर के आम लोगों तक पहुंचे इसी के साथ यह रथ पूरे शहर में स्थानीय लोगों के मध्य प्रसिद्ध बाजरा एवं अन्य मोटे अनाज आधारित गीतों के माध्यम से अधिकतम स्थानों पर प्रचार- प्रसार करेगा.

तैयारियां है अंतिम चरण में

जोधपुर में 2 से 4 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक जी-20 सम्मेलन की तैयारियां भी अब अंतिम चरण में है. इसको लेकर जिला कलेक्टर भी लगातार मॉनिटरिंग बनाए हुए हैं जोधपुर की उन प्रमुख होटल व क्षेत्रों का भी जिला कलेक्टर स्वयं मौके पर जाकर तैयारियों का निरीक्षण भी कर रहे हैं शहर को चमकाने के लिए भी सभी संस्थाएं जुटी हुई है.

Tags: Jodhpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें