होम /न्यूज /राजस्थान /जी-20 समिट: 29 देशों के मेहमानों ने हेरिटेज वॉक कर मारवाड़ की विरासत से हुए रूबरू

जी-20 समिट: 29 देशों के मेहमानों ने हेरिटेज वॉक कर मारवाड़ की विरासत से हुए रूबरू

जोधपुर में आयोजित हो रही जी-20 की बैठक के दूसरे दिन 29 देशों के प्रतिनिधियों ने हेरिटेज वॉक के साथ शुरुआत की जहां उन्हे ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- मुकुल परिहार.
    जोधपुर. राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी व अपनायत की नगरी जोधपुर एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है. जहां वैश्विक संगठन जी-20 के गठन के 23 साल में पहली बार भारत को इसकी अध्यक्षता करने का अवसर मिला और इस महत्वपूर्ण बैठक में एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की अति आवश्यक बैठक 3 दिनों तक जोधपुर में आयोजित हो रही है. यहां इस बैठक में सम्मिलित होने आ रहे 29 देशों के प्रतिनिधियों ने बैठक के दूसरे दी ब्लू सिटी के भीतरी क्षेत्र में हेरिटेज वॉक के साथ शुरुवात की शहर का घंटाघर यहां की गलियां विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है.

    इसे देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में सैलानी भी यहां आते हैं. और यहां की गलियों में घूमते हुए नजर आते हैं. जी-20 बैठक के दूसरे दिन सुबह हल्की रोशनी में नहाया हुआ गिरदीकोट दमक रहा था. एक के बाद एक गाड़ियों में G20 सम्मेलन में भाग लेने आए अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि यहां ओर हेरिटेज वॉक के साथ ही मारवाड़ की विरासत से साक्षात रूबरू हुए और फोटो भी खिंचवाई विदेशी मेहमानों हिरेटेज वॉक के दौरान पूरी व्यवस्थाएं प्रशासन की तरफ से की गई.

    हेरिटेज वॉक में यहां पहुंचे विदेशी पावने
    जी-20 बैठक के दूसरे दिन 29 देशों के प्रतिनिधियों ने ऐतिहासिक घंटाघर से हेरिटेज वॉक शुरू की जो भीतरी शहर की गलियों से होते हुए पुरानी हवेलियों तक पहुंची.जहा विदेशी महमानों ने राजस्थान की कला संस्कृति के साथ ही राजा महाराजाओं की विरासत से भी रूबरू हुए. विदेशी पावनो ने घंटाघर से तूर जी का झालरा के दौरान राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत को देखा. हेरिटेज वाले रास्ते पर राजस्थानी पेंटिंग उकेरी गई है. जिसे देख कर आकर्षित हुए महमान.

    राजस्थानी प्रोडक्ट को खरीदते दिखे विदेशी पावने
    हेरिटेज वॉक के दौरान भीतरी शहर में राजस्थानी प्रोडक्ट व हाथ से बनी वस्तुओं की भी स्टोल लगाई गई. जहा विदेशी पावने खरीदारी करने से भी खुद को रोक नही पाए रास हवेली में चल रहे होटल और वहां बिकने वाले स्थानीय उत्पाद भी विदेशियों ने देखे और खरीदारी की.

    विदेशी मेहमानों ने चखा मिर्ची बड़ा
    विदेशी मेहमानों ने पिपरी शहर में हेरिटेज वॉक के दौरान जोधपुर के मिर्ची बड़ों को भी चखा सभी ने रास हवेली में ब्रेकफास्ट किया. जिसमें जोधपुरी मिर्ची बड़े के साथ ही मावा की कचोरी और राजस्थानी व्यंजनों को परोसा गया.

    Tags: Jodhpur News, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें