जोधपुर. राजस्थान पुलिस के दो जवानों की हत्या के बाद फरार चल रहा कुख्यात तस्कर एवं गैंगस्टर राजू फौजी (Gangster Raju Fauji ) पुलिस से बचने के लिये गाय-भैसें बांधने के लिये बनाये गये तबेले में छिपा हुआ बैठा था. मकाननुमा इस तबेले को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि कुख्यात तस्कर इसमें पनाह लिये हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस भी एक बार इस तबेले को देखकर चकरा गई. उसे विश्वास नहीं हुआ लेकिन बाद में जब उसने तबेले के मालिक से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई. उसके बाद पुलिस ने एक्शन लेकर तस्कर राजू फौजी को गिरफ्तार कर लिया. राजू तस्कर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.
दरअसल पुलिस शुक्रवार रात को तस्कर राजू फौजी की लोकेशन को ट्रेस करते हुये जोधपुर से जयपुर जाने वाली रोड पर स्थित खोखरिया गांव पहुंची थी. वहां एक टीनशैड का एक मकान बना हुआ था. पुलिस के पास राजू की लोकेशन यहीं पर ट्रैस हुई थी. लेकिन इस कच्चे पक्के से मकान को देखकर पुलिस चकरा गई. बाद में उसने मकान के बारे में जांच-पड़ताल की तो पता चला कि मकान लूणाराम नाम के व्यक्ति का है और वहां गाय-भैंसी बांधी जाती है.
पुलिस ने राजू को सरेंडर करने को कहा लेकिन वह नहीं माना
इस पर पुलिस ने लूणाराम को पकड़कर पूछताछ की. तब उसे विश्वास हुआ कि वह सही जगह पर आई है लेकिन उस समय राजू फौजी वहां नहीं था. वह शनिवार तड़के इस तबेले में पहुंचा. इस पर पुलिस ने तबेले को घेरकर राजू को सरेंडर करने को कहा लेकिन वह इसके लिये राजी नहीं हुआ और उसने पुलिस पर गोली चलाते हुये वहां से भागने का प्रयास किया.
गोली लगने के बाद राजू फौजी ने दीवार फांदने की कोशिश की
राजू की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस की गोली राजू के पैर में टखने के पास लगी. इसके बावजूद उसने दीवार फांदने की कोशिश की. इसके चक्कर में वह गिर पड़ा और उसे कई जगह चोटें आईं. इस पर पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया. बाद में पुलिस ने मकान में सर्च ऑपरेशन चलाया और वहां से सबूत जुटाये.
राजू फौजी को शनिवार रात को भीलवाड़ा लाया गया
उल्लेखनीय है कि इस साल अप्रेल में राजू फौजी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. उसके बाद राजू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस तभी उसे प्रदेशभर में उसकी तलाश में जुटी थी. कड़ी मशक्कत के बाद राजू पुलिस की गिरफ्त में आया है. घायल राजू को पहले इलाज के लिये जोधपुर भर्ती कराया गया था. उसके बाद शनिवार रात को उसे कड़ी पुलिस सुरक्षा में भीलवाड़ा लाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Rajasthan latest news