होम /न्यूज /राजस्थान /जोधपुर में गैंगवार: 007 गैंग के राजू मांजू को ताबड़तोड़ मारी गोलियां, नांदिया गैंग ने ली जिम्मेदारी

जोधपुर में गैंगवार: 007 गैंग के राजू मांजू को ताबड़तोड़ मारी गोलियां, नांदिया गैंग ने ली जिम्मेदारी

राजस्थान के जोधपुर में गैंगवार की घटना हुई है (सांकेतिक फोटो)

राजस्थान के जोधपुर में गैंगवार की घटना हुई है (सांकेतिक फोटो)

Gang War in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर शहर में राजू मांजू की रैकी करने के बाद मौका मिलते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विष्णु शर्मा

जोधपुर. राजस्थान में सनसिटी के नाम से मशहूर जोधपुर शहर में बुधवार को गैंगवार में चल रही रंजिश में अज्ञात 5 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर राजू मांजू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस वारदात में राजू मांजू गोली लगने से गंभीर घायल हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में राजू मांजू को अस्पताल पहुंचाया. यह वारदात बुधवार शाम करीब 5:30 बजे जोधपुर शहर कमिश्नरेट के शास्त्री नगर इलाके में हुई जहां एक हाउसिंग सोसायटी में राजू को अकेला देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी और वहां से भाग निकले.

इस वारदात के बाद नांदिया गैंग से जुड़े बजरंग सिंह पालड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर राजू मांजू पर फायरिंग करने की जिम्मेदारी ली. पोस्ट में लिखा गया है कि विक्रम सिंह नांदिया पर हुए जानलेवा हमले का बदला लेने के लिए राजू मांजू पर फायरिंग करवाई गई है. आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर विक्रम नांदिया पर जानलेवा हमला हुआ था. उस पर गोलियां चलाई गई थी, जिसमें वह जख्मी हो गया था.

पुलिस की जांच में इस फायरिंग में राजू मांजू का नाम सामने आया था, जिसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ था. विक्रम नांदिया पर हमला लेने की फिराक में उसकी गैंग के साथी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे.
बुधवार को वित्राग सिटी सोसायटी में शाम के वक्त राजू मांजू की रैकी करने के बाद मौका मिलते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इससे वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. बाद में, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग की जिसमें गोली राजू के भी लगी और वह वहीं गिर पड़ा.

Tags: Gangwar, Jodhpur News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें