रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और उनकी मां मौरीन वाड्रा से जुड़ी स्काई लाईट हॉस्पिटैलिटी (Sky Light Hospitality) की याचिका पर गुरुवार को जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) में सुनवाई होगी. सुनवाई जस्टिस जी.आर. मूलचंदानी की कोर्ट होगी. यह पूरा मामला राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) जिले के कोलायत तहसील में हुई जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ है. इस मामले में फिलहाल कोर्ट के अंतरिम आदेश लागू हैं और रॉबर्ट वाड्रा व उनके पार्टनर्स की गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है.
से जुड़े इस मामले की जांच ईडी में चल रही है. पूर्व में जस्टिस पी.एस. भाटी की अदालत में
की याचिका पर सुनवाई के दौरान वाड्रा के अधिवक्ता कुलदीप माथुर ने कोर्ट को बताया था कि कोर्ट के निर्देशानुसार रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश हो चुके हैं. वे जांच में सहयोग कर रहे हैं. उसके बाद पिछले दिनों जस्टिस जी.आर. मूलचंदानी की कोर्ट में हुई सुनवाई में दोनों पक्षों ने मामले की सुनवाई 22 अगस्त को करने का आग्रह किया था. कोर्ट ने इस बात को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 22 अगस्त को मुकर्रर कर दी थी.
इससे पहले पेशी पर कोर्ट ने फर्म के सभी साझेदारों को ईडी के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग देने के आदेश दिए थे. उसके बाद राबर्ट वाड्रा व उनकी मां मौरीन वाड्रा गत 12 फरवरी को ईडी के जयपुर कार्यालय में पेश हुए और उसके सवालों का सामना किया था. इसी कोर्ट में एएसजी राजदीप रस्तोगी ने बताया था की रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पार्टनर मौरीन वाड्रा को एक चेक दिया था. इस चेक के द्वारा बिचौलिए महेश नागर ने अपने ड्राइवर के नाम जमीन खरीदकर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है, जो जांच का विषय है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 22, 2019, 10:10 IST