होम /न्यूज /राजस्थान /'आश्रम' केस में फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कठोर कार्रवाई न करने के निर्देश

'आश्रम' केस में फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कठोर कार्रवाई न करने के निर्देश

आश्रम वेब सीरीज केस में हाईकोर्ट से प्रकाश झा को मिली राहत.

आश्रम वेब सीरीज केस में हाईकोर्ट से प्रकाश झा को मिली राहत.

वेब सीरीज 'आश्रम' केस में कथित तौर पर दलितों की भावनाएं आहत करने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के मामले में फिल्म निर्देशक प्र ...अधिक पढ़ें

    जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय ने सोमवार को पुलिस को निर्देश दिए कि वह वेब सीरीज ‘आश्रम’ में कथित तौर पर दलितों की भावनाएं आहत करने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के मामले में फिल्म निर्देशक प्रकाश झा के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करे. प्रकाश झा पर इस वेब सीरीज में दलित समुदाय को ‘आपत्तिजनक’ तरीके से पेश करने का आरोप है.

    उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ ने झा के खिलाफ जोधपुर के लुनी पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के अनुरोध वाली निर्देशक की याचिका पर होने वाली सुनवाई की अगली तारीख तक के लिए उन्हें यह राहत प्रदान की.

    न्यायमूर्ति मनोज कुमार गर्ग की पीठ ने शिकायतकर्ता और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया और उन्हें झा की याचिका के संदर्भ में छह सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए भी कहा.

    वेब सीरीज के पहले एपिसोड में कथित तौर पर दिखाया गया है कि शादी करने जा रहे दलित समुदाय के जोड़े के घोड़े पर सवार होकर जाने के दौरान ऊंची जाति के लोगों द्वारा उनका अपमान किया जाता है. इस सीन को लेकर ही आपत्ति जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

    (Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)

    Tags: Prakash jha, Rajasthan high court, Web Series

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें