कोर्ट ने गत 7 जुलाई को आसाराम के बेटे की याचिका पर सुनवाई करते हुए नामी आयुर्वेद चिकित्सक राघवन रमनकुट्टी से उसका इलाज कराने की छूट दी थी.
जोधपुर. जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) ने अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण (Sexual Exploitation) के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम (Asaram) का पिछले तीन महीने का मेडिकल रिकॉर्ड पेश करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस डॉ. पीएस भाटी की कोर्ट ने आसाराम के बेटे नारायण सांई की ओर से दायर किमिनल रिट पिटीशन पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए हैं. जस्टिस भाटी ने लोक अभियोजक को निर्देश दिए कि वे याचिकाकर्ता सांई के पिता का जेल प्रशासन द्वारा उल्लेखित गत तीन महीने का मेडिकल रिकॉर्ड कोर्ट में पेश करें. इस रिकॉर्ड की एक एडवांस कॉपी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है.
इस मामले में अब दो सप्ताह बाद फिर सुनवाई होगी. कोर्ट ने गत 7 जुलाई को आसाराम के बेटे की याचिका पर सुनवाई करते हुए नामी आयुर्वेद चिकित्सक राघवन रमनकुट्टी से आसाराम का इलाज कराने की छूट दी थी. सांई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव पुनालेकर ने कोर्ट से गुहार की थी कि याचिका को अंतिम सुनवाई के लिए आगे रख दें और अंतरिम राहत के तौर पर याचिकार्ता के पिता आसाराम का इलाज आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. राघवन रमनकुट्टी से जेल में ही कराने की अनुमति दी जाए. उसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.
रिपोर्ट 2 सप्ताह बाद कोर्ट में पेश की जाएगी
आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट 2 सप्ताह बाद कोर्ट में पेश की जाएगी. इसके बाद आसाराम के अधिवक्ता आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट में बताई गई स्थिति के अनुसार आगे आसाराम का इलाज केरल के अस्पताल या जोधपुर के करवड़ स्थित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अस्पताल में करवाने की गुहार फिर कोर्ट में दोहरा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि आसाराम की पिछले दिनों जेल में तबीयत खराब हो गई थी. उसके बाद आसाराम का पहले जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में और बाद में जोधपुर एम्स में इलाज चला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asaram news, Court, Jodhpur High Court, Rajasthan latest news