अब IIT जोधपुर और अमेरिका की बफलो यूनिवर्सिटी एक साथ करेंगे अनुसंधान.
रिपोर्ट- पुनीत माथुर
जोधपुर.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (IITJ) और अमेरिका की बफलो यूनिवर्सिटी ने ‘ आईआईटी यूबी ज्वाइंट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस ‘ का संयुक्त केंद्र बनाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी और बफलो विश्वविद्यालय की ओर से प्रोफेसर ए स्कॉट वेबर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.बफलो यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर की एक टीम जोधपुर आईआईटी के दौरे पर यहां पहुंची. जिसके बाद यहां उन्होंने आईआईटी जोधपुर के विभिन्न संकाय और सदस्य के कई नवीन प्रोजेक्ट को देखा और उनके बारे में जानकारी ली.साथ ही उन्होंने अनुसंधान के लिए बनने वाले संयुक्त केंद्र और उसके संचालन पर विचार विमर्श भी किया.
इस समझौते का उद्देश्य दोनों ही संस्थान के शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर कार्य करना और नई तकनीकों को विकसित करना है.साथ ही दोनों देशों के शैक्षिक, वैज्ञानिक, औद्योगिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों को एक दूसरे से साझा सहयोग प्रदान करना है और किए गए अनुसंधान और तकनीको और उनके डाटा को एक दूसरे के साथ साझा कर शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाना है.अमेरिका की बफलो यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉ.ए स्कॉट वेबर, डॉ.पारस प्रसाद , डॉ.जॉन तोमाजवेस्की, डॉ.वेणु गोविंदराजू , डॉ.मार्क स्विहार्ट आईआईटी जोधपुर के दौरे पर रहें.
इस समझौते से अमेरिका और विश्व की स्तर की गुणवत्ता की तकनीक को विकसित करने और अंतराष्ट्रीय बाजार के अनुरूप बनाने में सहयोग मिलेगा.
.
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
कनाडा के जंगलों में लगी आग, धुएं से अमेरिका में छाया अंधेरा, कई शहरों में एयर क्वॉलिटी अलर्ट
'बेबी' से लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' तक, जब पर्दे पर दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, दिल दहला देंगी ये फिल्में
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी