आसाराम मामले में जांच अधिकारी के बयान अधूरे, अगली सुनवाई 20 जुलाई को

नाबालिग के साथ यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम मामले में शुक्रवार को भी जिला एवं सेशन न्यायालय में जांच अधिकारी के बयान अधूरे रहे.
नाबालिग के साथ यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम मामले में शुक्रवार को भी जिला एवं सेशन न्यायालय में जांच अधिकारी के बयान अधूरे रहे.
- ETV Rajasthan
- Last Updated: July 17, 2015, 5:57 PM IST
नाबालिग के साथ यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम मामले में शुक्रवार को भी जिला एवं सेशन न्यायालय में जांच अधिकारी के बयान अधूरे रहे.
लोक अभियोजक ने करवाई देरी
मामले की नियमित सुनवाई के चलते आसाराम को नियत समय पर पेश किया गया वही जांच अधिकारी एएसपी चंचल मिश्रा भी कोर्ट पहुंच गई थी. लेकिन सरकारी कार्य के चलते लोक अभियोजक पोकरराम विश्नोई देर से कोर्ट पहुंचे जिसके चलते सुनवाई काफी देर से शुरू हो पाई. कोर्ट में आते और जाते समय आसाराम बस यही बोले की होगा अच्छा होगा. लेकिन दौरान भक्तों को चुटकी बजा कर इशारा करता रहे. अब मामले में 20 जुलाई को अगली सुनवाई पर एएसपी चंचल मिश्रा के आगे के बयान दर्ज किये जायेंगे.
लोक अभियोजक ने करवाई देरी
मामले की नियमित सुनवाई के चलते आसाराम को नियत समय पर पेश किया गया वही जांच अधिकारी एएसपी चंचल मिश्रा भी कोर्ट पहुंच गई थी. लेकिन सरकारी कार्य के चलते लोक अभियोजक पोकरराम विश्नोई देर से कोर्ट पहुंचे जिसके चलते सुनवाई काफी देर से शुरू हो पाई. कोर्ट में आते और जाते समय आसाराम बस यही बोले की होगा अच्छा होगा. लेकिन दौरान भक्तों को चुटकी बजा कर इशारा करता रहे. अब मामले में 20 जुलाई को अगली सुनवाई पर एएसपी चंचल मिश्रा के आगे के बयान दर्ज किये जायेंगे.