इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पिछली पेशी के दौरान आतंकियों के परिजन उनसे बात करते नजर आए थे, जिसे एक बड़ी चूक करार दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक पिछली पेशी के दौरान कोर्ट मे 6 आतंकियों को पेश किया गया था. वहीं एक आतंकी को जयपुर और तीन आतंकियों को अन्य मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया था, जिसके चलते सभी आतंकी कोर्ट में पेश नहीं किए जा सके. ऐसे में कोर्ट ने जेलर को निर्देश दिए थे कि सोमवार को सभी आतंकियों को कोर्ट में पेश किया जाए ताकि बहस शुरू की जा सके.
के आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के साथ ही एटीएस टीम ने दस संदिग्ध आंतकियों को पकड़ते हुए सलाखो के पीछे बंद किया था. गौरतलब है कि 23 मार्च 2014 को प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज होने के साथ राजस्थान में आंतकी गतिविधियां एवं विस्फोट की योजना बनाने वाले इंडियन मुजाहिद्दीन के नेटवर्क को एटीएस की टीम ने तोड़ दिया. एटीएस ने एक-एक कर सभी दस संदिग्ध आंतकियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में चार्ज आरोपित हो चुके है लेकिन चार्ज बहस अभी शेष है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 20, 2017, 08:00 IST