होम /न्यूज /राजस्थान /Jodhpur News: जोधपुर में अर्बन हाट मेले की धूम, हस्तशिल्प और हैंडीक्राफ्ट्स के उत्पाद आकर्षण का केंद्र

Jodhpur News: जोधपुर में अर्बन हाट मेले की धूम, हस्तशिल्प और हैंडीक्राफ्ट्स के उत्पाद आकर्षण का केंद्र

राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर में पाली रोड पर स्थित अर्बन हाट में इन दिनों हस्त निर्मित उत्पादकों की प्रदर्शनी ...अधिक पढ़ें

    जोधपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी व थार मरुस्थल के प्रवेश द्वार के रूप में पहचाने जाने वाले जोधपुर में अर्बन हाट मेला हस्तशिल्प के लिए एक नई उम्मीद के रूप में उभरा है. जोधपुर के पाली रोड स्थित अरबन हाट में सात दिवसीय संभागस्तरीय अमृता हाट मेले चल रहा है. जिसमें हस्तशिल्प और हैण्डीक्राफ्ट के सामानों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि हाट में खरीदारी अब परवान पर है. हाट में शाम तक विभिन्न स्टॉल्स पर इन उत्पादों को देखने और खरीदने वालों की आवाजाही लगातार बनी रही. बड़ी संख्या में लोगों ने इन उत्पादों के बारे में जानकारी ली और इन्हें खरीदा भी.
    अमृता हाट में जोधपुर के पाल रोड के रहने वाले रविदत्त चावड़ा ने गृह सज्जा एवं विभिन्न प्रकार की साज-सजावट वाली हस्तनिर्मित रंगबिरंगी और आकर्षक उत्पादों को प्रदर्शित किया है. विकलांगता से ग्रस्त रविदत्त द्वारा यूनिक आईटम्स प्रदर्शित किया गया है.
    हस्तशिल्प और हैण्डीक्राफ्ट्स है आकर्षण का केंद्र :
    खानुआँ भरतपुर के जय शिवशंकर स्वयं सहायता समूह की ओर से जूट हैण्डीक्राफ्ट्स से बने उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय किया जा रहा है. स्टॉल संचालिका के अनुसार उनके समूह की ओर से अमृता हाट में पहली बार उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय किया जा रहा है.मेले में प्रदेश के हस्तशिल्प के बारे में जिज्ञासुओं एवं अन्य महिला उद्यमियों के मध्य पारस्परिक संवाद व हुनर सीखने की ललक भी असर दिखा रही है. अमृता हाट मेले में 80 स्टॉल्स पर हस्तशिल्प, हैण्डीक्राफ्ट्स सामग्री के अलावा मौजूदा समय की मांग के अनुरूप हर्बल व आयुर्वेदिक उत्पाद, विभिन्न क्षेत्रों के परम्परागत वस्त्र निर्माण, मिट्टी से निर्मित सामग्री, खिलौने, मूर्तियां, बैग्स, परदें, चद्दरें, थैलियां, खाने-पीने का सामान, सूती व जूट के उत्पाद, मसाला, घरेलू सामग्री, ज्वैलरी, खजूर, आधुनिक कला कौशल से युक्त उत्पादों आदि के प्रति मेलार्थियों का ख़ास रुझान बढ़ता जा रहा है.एक अनुमान के मुताबिक 8 लाख के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हुई है .
    पंडाल से योजनाओं की दी जा रही जानकारी :
    अर्बन हाट मेले के मुख्य मंच में योजनाओं की जानकारी देने वाले फ्लेक्स प्रदर्शित होने के साथ ही इन्दिरा महिला शक्ति शिक्षा सेतु योजना, मुख्यमंत्री , महिला अधिकारिता से जुड़ी योजनाओं व उनके संरक्षण, शिक्षा व प्रशिक्षण, स्वावलम्बन, सुविधाओं, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि तमाम प्रकार की सेवाओं तथा उड़ान योजना आदि पर प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है.रोजाना बड़ी संख्या में लोग इनका लाभ प्राप्त कर रहे हैं इनके साथ ही विभागीय पूछताछ काउन्टर पर अमृता हाट मेले तथा महिला उथान की योजनाओं के बारे में जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है. महिला अधिकारिता विभागीय कर्मिकों द्वारा इस संबंध में लोगों को जानकारी देने के साथ ही इन योजनाओं का लाभ पाने की प्रक्रिया, आवेदन पत्रों आदि के बारे में भी समझाईश की जा रही है.

    Tags: Jodhpur News, Rajasthan news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें