जोधपुर. आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने स्टेडियम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अतिरिक्त बजट मांगा था और सीएम (Chief Minister) ने भी अपने गृह नगर में स्टेडियम के सुधार के लिए करोड़ों रुपए आवंटित किए थे, जिसके फलस्वरूप स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों (International Standard) के अनुसार अब भव्य रूप ले रहा है.
जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री और आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत की आशाओं के अनुसार स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट हो सके, ऐसा मैदान तैयार किया जा रहा है. इस कड़ी में नॉर्थ पवेलियन और साउथ पवेलियन का सुधार करवा दिया गया है. स्टेडियम में नाइट मैच के लिए उपयुक्त हाई मास्क लाइट लगाई गई है और उम्मीद है कि जनवरी तक जोधपुर का वैभव कहा जाने वाला बरकतुल्लाह खान स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार हो जाएगा. जनवरी तक काम पूरा होने के बाद मार्च और अप्रैल में यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच होने की संभावना है.
वैभव गहलोत बरकतुल्लाह खान स्टेडियम ही नहीं, अन्य कार्यों को लेकर आजकल बहुत एक्टिव हो गए है. जहां कोरोना काल में वैभव गहलोत ने जोधपुर की जनता के बीच में रहकर काम किया, वहीं पिछले कुछ महीनों से जोधपुर में होने वाले विवाह समारोह में मुख्यमंत्री तर्ज पर वैभव गहलोत सम्मिलित होते नजर आ रहे हैं.
अब कार्यकर्ताओं से करते है सीधा संवाद
इसके अलावा शहर में किसी गणमान्य जन की मृत्यु के उपरांत शोक सभाओं में भी वैभव नजर आ रहे हैं. जिसके चलते जोधपुर शहर में गहलोत के लगातार दौरे दिखाई दे रहे हैं. वैभव गहलोत में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है इन दिनों वैभव गहलोत कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हैं, जिसके चलते अब युवा कार्यकर्ताओं की भीड़ वैभव के दौरे के दौरान दिखाई देने लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Cricket Matches Today, Jodhpur News, Rajasthan news in hindi